India vs Nepal: DLS मेथड के साथ शुरू हुआ मैच, 145 रनों का मिला था लक्ष्य
Sep 5, 2023, 09:11 IST
India vs Nepal Match Highlight: कल खेला गया एशिया कप का 5 वां मुकाबला भारत और नेपाल के बीच, बारिश की वजह से खेल को काफी देर रोकना पड़ा इसके बाद DLS मेथड से भारत को 23 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य दिया गया, टीम इंडिया की और से अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली जीत के साथ प्वाइंट टेबल मे भारत ने लगाई छलांग। Dainik Haryana News: Asia Cup 2023(चंडीगढ़): कल भारत और नेपाल के बीच एशिया कप का ग्रूप मुकाबला शाम 3 बजे शुरू हुआ। शुरुआत में टीम इंडिया की खराब फील्डिंग देखने को मिली, नेपाल के दोनों ही ओपनर के कैच छोड़ जीवनदान दिया। इसके बाद नेपाल के बल्लेबाजों ने इसका अच्छा फायदा उठाया और पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। इसके बाद शार्दुला ठाकुर ने इस जोड़ी को चलते किया। लेकिन नेपाल को अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी, जिसका असर उनके स्कोर पर भी देखने को मिला। Read Also: Onion Price Down : आमजन को महंगाई से राहत, प्याज की कीमतों में तगड़ी गिरावट 37.5 ओवर में नेपाल 176-6 था कि बारिश ने दस्तक दे दिए। कुछ देर बाद मैच शुरू हुआ नेपाल ने भारत के सामने 231 रनों का लक्ष्य रखा। इसके बाद भारत की ओपन जोड़ी रोहित शर्मा और शुभमन गिल जीत के अंदाज से मैदान पर उतरे, पहले ही ओवर में रोहित शर्मा कई बार बिट हुए। लेकिन अगले ओवर में शुभमन गिल ने 3 चौके जडकर बता दिया की वो क्या चाहते हैं। इसके बाद फिर से बारिश आने लगी। काफी देर तक बारिश होने से लग रहा था कि भारत और पाकिस्तान मैच की तरह ये भी रद्द होगा, लेकिन बारिश बंद हुई और फिर से खेल शुरू हुआ। लेकिन इस बार मैच 50 ओवर का नहीं था। DLS मेथड से भारत को 23 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य मिला। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने इस लक्ष्य को बड़ी ही आसानी से पार कर दिया। Read Also:Breaking News : बाप रे! धरती से 35 हजार फीट इतना भयानक दिखता है तूफान, देखें वीडियो भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 20.1 ओवर में 145 के लक्ष्य को हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने 74* और शुभमन गिल ने 67* रन बनाकर टीम इंडिया को एक आसान सी जीत दिला दी। टीम इंडिया सुपर-4 में पहुंच चुकी है। पाकिस्तान 4 अंक के साथ तथा भारत 3 अंक के साथ आगे बढ़ चुका है।