Dainik Haryana News

India vs Pakistan: कल के मुकाबले के लिए ऐसी रहने वाली है Ind, Pak की प्लेइंग 11

 
India vs Pakistan: कल के मुकाबले के लिए ऐसी रहने वाली है Ind, Pak की प्लेइंग 11
Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार सभी को बड़ी ही बे सबरी से रहता है। दोनों ही टीमें एशिया कप में पुरी तैयारी के साथ उतरी हैं। जहां पाकिस्तान की टीम बेहतरीन फाम से गुजर रही है तो टीम इंडिया में भी कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है। Dainik Haryana News: Ind vs Pak Asia Cup Match Time(चंडीगढ़): एशिया कप की शुरूआत हो चुकी हैं और दोनों ही ग्रूप से 1-1 मुकाबला खेला जा चुका है। 1 सितंबर को कोई भी मुकाबला नहीं खेला जाएगा। इसके बाद 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रूप मुकाबला खेला जाएगा। मैच को देखने के लिए पहले ही स्टेडियम फुल हो चुका है। टिकट की बुकिंग पहले से ही हो चुकी है, दर्शकों को इंतजार है तो बस अब मुकाबले का। कल शाम 3 बजे भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। Read Also: Periods : समय पर नहीं होते हैं पीरियड्स तो इन 5 योगा को आज ही कर दें शुरू नेपाल के साथ पहला मैच जीत पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी कहा था कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हाई इंटनसिटी लेकर आता है हम उस मैच में भी बहतर करने की कोशिश करेंगें।

भारत के साथ मैच के लिए पाकिस्तान प्लेइंग 11

बाबर आजम कप्तान,Babar Azam captain, मोहम्मद रिजवान,Mohammad Rizwan, फकर जमान,Fakhar Zaman, इमाम उल हक़,Imam ul Haq, शादाम खान,Shadam Khan, नशीम शाह,Naseem Shah, शाहीन शाह अफरीदी,Shaheen Shah Afridi, हरिस राफ,Haris Raf, मोहम्मद नवाज,Mohammad Nawaz, इफ्तिखार अहम,Iftikhar Aham, सलमान अली आगा.Salman Ali Aga.

टीम इंडिया

रोहित शर्मा कप्तान, Rohit Sharma captain, विराट कोहली,Virat Kohli, मोहम्मद सिराज,Mohammed Siraj, जसप्रित बुमराह,Jasprit Bumrah, शुभमन गिल,Shubman Gill, हार्दीक पांड्या,Hardik Pandya, श्रेयस अय्यर,Shreyas Iyer, रवींद्र जडेजा,Ravindra Jadeja, मोहम्मद शमी,Mohammed Shami, संजू सैमशन,Sanju Samson, अक्षर पटेल.Akshar Patel.