Dainik Haryana News

India vs Pakistan: टीम इंडिया में एक और बुखे शेर की एंट्री से घबराया पाकिस्तान

 
India vs Pakistan: टीम इंडिया में एक और बुखे शेर की एंट्री से घबराया पाकिस्तान
India vs Pakistan Match Live: भारत और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले पाकिस्तान अपना पहला मैच नेपाल के साथ जीत एशिया कप Dainik Haryana News: Ind vs Pak Asia Cup Match 2023(चंडीगढ): में आगाज कर चुका है। कांटे की टक्कर तो भारत और पाकिस्तान के मैच में ही देखने को मिलती है। टीम इंडिया में के एल राहुल के बाहर होने से एक धाकड़ बल्लेबाज की वापसी हुई है। पाकिस्तान के गेंदबाजों को धो सकता है, आजकल ये बल्लेबाज फूल फाम में चल रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में बहुत बार मुकाबले खेले गए हैं, लेकिन पाकिस्तान एक आध मुकाबला ही जीत सका है। 15 वां एशिया कप खेला जा रहा है। जिसमें से 7 तो अकेले भारत ने ही जीते हैं, इसके बाद 6 श्रीलंका के नाम रहे हैं। पिछले बार एशिया कप श्रीलंका ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर जीता था। Read Also: Cancer Treatment : इतिहास में पहली बार इस देश ने किया महज 7 मिनट में कैंसर का इलाज, जानें कैसे भारत, पाकिस्तान कभी भी एशिया कप के फाइनल में आमने- सामने नहीं हुए हैं। इस बार सायद ऐसा देखने को मिल सकता है। अगर भारत और पाकिस्तान दोनों अपने मुकाबले लगातार जीतते रहते हैं तो एक बार फिर से 10 सितंबर को आपस में टक्कर होगी। इसके बाद यदि फाइनल तक जाते हैं तो 16 सितंबर को फिर से मुकाबला होगा। भारत और पाकिस्तान इस बार के एशिया कप में 3 बार टकरा सकता है। पुल A में भारत, पाकिस्तान, नेपाल, तथा पुल B में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान है। पहले दोनों ही पुलों में सभी टीमें अपने 2-2 मुकाबले खेलेंगी। इसके बाद सुपर 4 की टक्कर शुरू होगी। एशिया कप के मुकाबले 19 दिन तक चलेंगे और पाकिस्तान तथा श्रीलंका में खेले जाएंगें। पाकिस्तान इस बार की मेजबानी करने वाला था, लेकिन टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद टीम इंडिया एशिया कप के अपने सारे मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा। Read Also: Rajasthan News : राजस्थान में मणिपुर जैसे हालात, शर्मनाक वीडियो आया सामने! आज शाम 3 बजे भारतीय समय अनुसार मैच लाइव देखने को मिलने वाला है। के एल राहुल के पहले 2 मुकाबलों में बाहर होने से टीम इंडिया की समस्या बढ़ गई थी, इसके बाद टीम में तिलक वर्मा यां फिर रिंकु सिंह आपको मिडल आर्डर की कड़ी बनते नजर आ सकते हैं। आज का मुकाबला बड़ा ही जबरदस्त रहने वाला है। दोनों ही टीमें पुरी तैयारी के साथ उतरने वाली हैं।

टीम इंडिया

रोहित शर्मा कप्तान, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमराह, शुभमन गिल, हार्दीक पांड्या, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, संजू सैमशन, अक्षर पटेल. Read Also: Haryana : हरियाणा रोडवेज में भर्ती, आज ही करें आवेदन

 पाकिस्तान प्लेइंग 11

बाबर आजम कप्तान, मोहम्मद रिजवान, फकर जमान, इमाम उल हक़, शादाम खान, नशीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हरिस राफ, मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहम, सलमान अली आगा.