Dainik Haryana News

India vs Pakistan Live: भारत ने पाकिस्तान के सामने रखा बड़ा लक्ष्य, खराब रही शुरूआत

 
India vs Pakistan Live: भारत ने पाकिस्तान के सामने रखा बड़ा लक्ष्य, खराब रही शुरूआत
Ind vs Pak live Match: भारत और पाकिस्तान के बीच आज फिर मुकाबला वहीं से शुरू हुआ जहां से कल खत्म हुआ था। 24.1 ओवर में 147 पर 2 विकेट के पर कल का खेल बारिश की वजह से रूका था। इसलिए आज फिर से मुकाबला वहीं से शुरू हुआ। क्र्रिज पर विराट कोहली और के एल राहुल की जोड़ी मैदान पर आई। आज भी पारी 4.40 बजे शुरू हुई। Dainik Haryana News: Asia Cup 2023 Match(नई दिल्ली): बारिश ने आज फिर दखल दिया, लेकिन ओवर में किसी प्रकार की कटोती नहीं की गई। 25.1 ओवर का खेल भारत के लिए बचा था और मैदान पर था दुनिया के महान बल्लेबाजों में जिनकी गिनती होती है और वो हैं विराट कोहली, एक और थे घायल शेर के एल राहुल जो लंबे समय बाद वापसी कर रहे थे। श्रेयस अय्यर को चोट लगी और के एल राहुल को जगह मिली। के एल राहुल ने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया और शानदार 111 रनों की नाबाद परी खेली। एक और क्रिकेट के किंग कहें जाने वाले कोहली मैदान पर चौके और छक्कों की झड़ी लगा रहे थे। Read Also: Congress Government : कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को मिलेगा 33 प्रतिशत आरक्षण : भूपेन्द्र सिंह हुड्डा विराट कोहली(Virat Kohli) ने 94 गेंदों में शापदार 122 रनों की नाबाद पारी खेली। जो भी विकेट हुए वो कल हुए आज पाकिस्तान के गेंदबाजों के हाथ कोई विकेट नहीं लगी, हाथ लगी तो बस मार। पाकिस्तान की विकेट मशीन शाहीन शाह अफरीदी ने 10 ओवर के अपने स्पेल में 79 रन लुटाए और उनके हाथ बस एक ही विकेट हाथ लगी। भारत ने पाकिस्तान के सामने 357 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। इसके बाद 357 रनों का पिछाा करनेउतरी पाकिस्तान की शुरूआत कुछ ठिक नहीं रही और Read Also: Congress Government : कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को मिलेगा 33 प्रतिशत आरक्षण : भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पहला विकेट जसप्रित बुमराह ने इमाम उन हक का चटकाया और हार्दिक पांडया ने कप्तान बाबर आजम को बोल्ड कर वापस भेज दिया। इस समय पाकिस्तान को स्कोर 11 ओवर में 44 रन है। बारिश की वजह से फिर से खेल में रूकावट(Rain Delay).