Dainik Haryana News

India vs West Indies 2nd T20, 2023: हार्दिक पांड्या की एक गलती से टीम इंडिया को देखना पड़ा हार का मुंह

 
India vs West Indies 2nd T20, 2023: हार्दिक पांड्या की एक गलती से टीम इंडिया को देखना पड़ा हार का मुंह
IND VS WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज चल रही है। दोनों ही टीमों के बीच 2 टी20 मैच खेले जा चुके हैं। दोनों ही मैचों में टीम इंडिया का खेल बड़ा ही साधारण देखने को मिला है। टीम इंडिया की और से वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ एक युवा टीम को उतारा गया। लेकिन भारत की ये युवा टीम कुछ खास नहीं कर पा रही। Dainik Haryana News:Ind vs WI 2nd T20, Highlight: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज और इसके बाद वन-डे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के होंसले बुलंद नजर आ रहे थे। लेकिन जैसे ही टी20 सीरीज का आगाज हुआ पहले 2 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। सीरीज के पहले 2 टी20 मैच में टीम की बल्लेबाजी बड़ी ही साधारण देखने को मिली। पहले टी20 में टीम इंडिया 150 के लक्ष्य को नहीं पा सकी और दुसरे टी20 मैच में टीम इंडिया 152 रन ही बना सकी और उसको जीत में नहीं बदल सकी। टीम इंडिया आने वाले ASI कप और WORLD CUP के लिए तैयारी करता नजर आ रहा है। लेकिन अभी तक तो टीम इंडिया का ये एक्सपेरीमेंट बिल्कुल ही फ्लोप रहा है। Read Also: Mahindra Electric : महिंद्रा इलेक्ट्रिक में 12 हजार करोड़ का निवेश करने जा रही ये विदेशी कंपनी वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले 2 टी20 में टीम इंडिया का बड़ा ही साधारण खेल देखने को मिला है। ना बल्लेबाजी और ना ही गेंदबाजी में कोई धार देखने को मिली। भारत के सभी दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद समी, कई खिलाड़ी चोटिल हैं जो लंबे समय से चोट के कारण बाहर चल रहे हैं। पहले 2 टी20 मैचों में अपने डेवयू मैच खेल रहे युवा तिलक वर्मा को छोड़ कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। तिलक वर्मा ने पहले मैच में 39 रन बनाए थे और कल के मैच में 41 गेंदों मे 51 रन की अच्छी पारी खेली।

हार्दिक पांड्या की एक गलती से टीम इंडिया ने ये मैच गंवा दिया

यजुर्वेद चहल ने एक ही ओवर तीन विकेट लेकर मैच का रूख ही पलट दिया था। वेस्टइंडीज जहाँ 125 के स्कोर पर 5 था तो वहीं 129 के स्कोर पर अपने 8 विकेट गंवा चुका था। कप्तान हार्दिक पांड्या ने अर्शदीप सिंह को 18 वां ओवर देकर सबसे बड़ी गलती की। जिसमें अर्शदीप ने 9 रन लुटा दिए। जबकी पिछले ओवर में 3 विकेट चटकाने वाले यजुर्वेद चहल का एक ओवर बाकी था। Read Also: Haryana News : हरियाणा में जल्द ही 2 हजार अवैध कॉलोनियां होने जा रही वैध, चेक करें लिस्ट में अपना नाम हार्दिक पांड्या की एक और सबसे बड़ी गलती इस मैच में सामने आई अक्षर पटेल से पुरे मैच में एक भी ओवर नहीं करवाया गया। लास्ट के ओवर में जब वेस्टइंडीज के पुंछले बल्लेबाज क्रीज पर थे तो अर्शदीप और मुकेश कुमार की जगह अक्षर पटेल और यजुर्वेद चहल टीम इंडिया की हार को जीत में बदल सकते थे। 3 ओवर में वेस्टइंडीज को 21 चाहिए थे और वो अपने 8 विकेट खो चुका था। 18 वां ओवर लेकर आए अर्शदीप सिंह के ओवर में 9 रन चले गए। इसके बाद वेस्टइंडीज को जीत के लिए 12 गेंदों में 12 ही रन चाहिए थे। 19 वां ओवर लेकर आए मुकेश कुमार ने 12 रन अपने एक ही ओवर में लुटा दिए, जिसके बाद टीम इंडिया को लगातार दूसरे टी20 में हार का मुंह देखना पड़ा। लास्ट के तीन ओवर में कप्तान हार्दिक पांड्या की गलती टीम इंडिया के लिए भारी पड़ी। Read Also: DA Hike : सरकार का बड़ा फैसला, नहीं बढ़ेगा 4 प्रतिशत डीए!

मैच में देखने को मिली साधारण अंपायरिंग

सीरीज के पहले दोनों ही मैचों में बड़ी ही साधारण सी अंपायरिंग देखने को मिली है। आउट नाट आउट हुए और नाट आउट आउट हुए। अंपायर के फैसले पर टीमें रिव्यू लेती दिखी है और कई फैसलों को थर्ड अंपायर ने बदला है। 5 मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज 2-0 से आगे चल रहा है।