Dainik Haryana News

Indian Army : 5 जवानों की शहादत

 
Indian Army : 5 जवानों की शहादत
Indian Army Jawan : शुभम वहां पर खतरा काफी ज्यादा है इसलिए तुम्हे ध्यान से रहना चाहिए। उनके भाई के इस सवाल पर शुभम जी ने उत्तर दिया कि आसान काम किसे करना है, भाई तुम देखना एक दिन पूरा देश मुझे सलाम करेगा और मैं तो आसान काम कभी करना भी नहीं चाहता हूं। Dainik Haryana News,Jammu and Kashmir News(New Delhi): : जम्मू-कश्मीर के राजोरी में हुई हमले में 5 सैनिकों ने देश की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवा दी है। इन सैनिकों ने अपनी शहादत इसलिए दी कि आप लोग अपने घरों में आसानी से सो सकें। आज हम आपको इन पांचों शहीद जवानों के बारे में बताने जा रहे हैं। READ ALSO :Tanveer Sangha: ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह बनाने वाला तनवीर सांघा कौन है, जिसका •ाारत से है गहरा नाता

शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता :

शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता जी को गाना गाने में भी रूचि रखते थे। सबसे अच्छी बात है कि वो गाने भी देशभक्ति के गाने गाते थे। आज वो इस देश की मिट्टी में मिल गए हैं और देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए हैं। कैप्टन शुभम गुप्ता जी के भाई ने एक बार कहा था कि शुभम वहां पर खतरा काफी ज्यादा है इसलिए तुम्हे ध्यान से रहना चाहिए। उनके भाई के इस सवाल पर शुभम जी ने उत्तर दिया कि आसान काम किसे करना है, भाई तुम देखना एक दिन पूरा देश मुझे सलाम करेगा और मैं तो आसान काम कभी करना भी नहीं चाहता हूं। उनका परिवार उत्तर प्रदेश के आगरा में रहता है और उनका परिवार उनकी शादी की तैयारियों में जुटा था। उनके पिता जी का कहना है कि वो अपने बेटे के हाथों में हल्दी लगते देखना चाहते थे लेकिन अब उन्हें अपने ही बेटे की अर्थी को कंधा देना है। लेकिन इसके बावजूद भी शुभम गुप्ता के परिवार का कहना है कि हमें अपने बेटे की शहदत पर गर्व है। READ MORE :Haryana News : हरियाणा के बुजुर्ग इस कर सकते हैं फ्री तीर्थयात्रा, नया पोर्टल हुआ लॉन्च

शहीद संजय(Martyr Sanjay) :

शहीद संजय उत्तरखंड के रहने वाले थे जो देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए हैं। दो सप्ताह पहले ही छुट्टियों को पूरा करके जम्मू लौटे थे और उनके परिवार में माता पिता और बहन भाई हैं। हमले से कुछ ही देर पहले उन्होंने अपने परिवार से बात की थी।

शहीद सचिन लौर(Sachin Laur) :

वीर सैनिक सचिन लौर जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले थे। उनकी भी 8 दिसंबर को शादी होने वाली थी और उन्होंने अपने पिता से कुछ ही दिन पहले बताया था कि वो पहले जीत का सेहरा बांधकर आएंगे और फिर शादी का सेहरा बांधेंगे। सभी शहदत देने वाले शहीदों को दिल से नमन।