Dainik Haryana News

Indian Army : किसी की तड़प रही प्रेमिका तो किसी के रो रहे बच्चे, सेना के 4 जवानों की दुख भरी कहानी सुनकर रो देंगे आप

 
Indian Army : किसी की तड़प रही प्रेमिका तो किसी के रो रहे बच्चे, सेना के 4 जवानों की दुख भरी कहानी सुनकर रो देंगे आप
4 Soldiers Martyr : जैसा कि आप एक दिन पहले जम्मू में हुए आतंकी हमले में चार जवान शहीद हो गए हैं और तीन जवान ऐसे हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसे में आज हम आपको उन शहीद जवानों की कहानी बताने जा रहे हैं जो अपने हंसते खेतले परिवारों को छोड़कर देश के लिए जान गंवा बैठे हैं। आइए खबर में जानते हैं उनके बारे में। Dainik Haryana News,Jammu and Kashmir News(चंडीगढ़): जैसा की आप जानते हैं दो दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के राजौरी इलाके में होने वाले आतंकी हमले में चार जवान शहीद हो गए हैं। मोड़ पर घात लगाए आंतकियों ने अचानक से ही दो गाड़ियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करी और जवानों को मात दे दी। दुख की बात को ये है कि सभी आतंकी मौके से जवानोें के हथियार लेकर फरार हो गए हैं और अभी तक एक भी पकड़ा नहीं गया है। ऐसे में जवानों के परिवारों को उनके पार्थिव शरीर सोंपने के लिए रवाना कर दिए गए हैं और आज के दिन उन्हें श्रदांजलि दी जाएगी। Indian Army : किसी की तड़प रही प्रेमिका तो किसी के रो रहे बच्चे, सेना के 4 जवानों की दुख भरी कहानी सुनकर रो देंगे आप READ ALSO :Jokes: फनी जोक्स के साथ-साथ हमारे न्यूज चैनल पर आपको और भी बहुत कुछ मिलेगा रवि कुमार राणा : रवि कुमार राणा के बड़े भाई भी सेना में शामिल हैं।उनके बड़े भाई अभी पंजाब में तैनात हैं और उनके पिता किसान हैं। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया गया है वो 26 साल के थे और रवि महज ही 7 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। नारोमुरार गांव के चंदन : चंदन काफी गरीब परिवार के हैं और वो नरोमुरार के रहने वाले थे। चंदन के बड़े भाई का नाम जीवन कुमार है, वही पूरा घर संभालते हैं. छोटा भाई अभिनंदन गांव में ही राशन दुकान चलाता है. चंदन ने 2017 में सेना में शामिल हुए थे, उनकी शादी 18 महीने पहले बिहार कि लखीसराय में हुई थी. चंदन बेहद गरीब परिवार से थे. घटना की सूचना घरवालों को फोन पर दी गई. सूचना मिलने के बाद घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. उनके घर में माता-पिता के अलावा कुल तीन भाई हैं. एक बड़ा और एक भाई छोटा है. चंदन अपने परिवार के मंझले भाई थे।उनके परिवार को महकमे की तरफ से रात के 12 बजे के बाद फोन आया और पहले पूछा गया कि आप चंदन के क्या लगते हैं, मैंने बताया कि मैं उनका भाई हूं और ऐसा कहने के बाद उन्होंने कहा कि चंदन देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए हैं। हमने कई बार फोन किया और उनकी तरफ से सिर्फ यही कहा गया कि अब वो नहीं रहे हैं। READ MORE :Sapna Chaudhary Dance Fees : एक स्टेज शो करने के सपना चौधरी लेती है इतने लाख रूपये देखे वीडियो करण सिंह : करण सिंह भी इस मुठभेड़ में शहीद हो गए हैं। वो कानपुर के रहने वाले थे। उनके परिवार वालों का कहना है कि हमारे पास शाम को फोन आया और बताया गया कि उनके पैर में गोली लगी है, उसके बाद जब थोड़ी देर में बात हुई तो बताया गया कि वो देश के लिए शहीद हो गए हैं। उनकी दो छोटी बेटियां हैं। गौतम कुमार : गौतम कुमार 28 साल के थे जो शिवपुर आमपड़ाव के रहने वाले थे। 11 मार्च को उनकी शादी होनी थी और जब उनके परिवार को बताया गया कि वो अब नहीं रहे हैं तो परिवार वालों को झटका लगा और एक दम से घर में कोहराम मच गया।