Indian Railway : रेलवे मंत्री पहली बार लिया ये फैसला, आप भी जानें
Apr 2, 2023, 20:10 IST
Railway News : रेलवे मंत्री की और से इस बात की भी जानकारी दी गई है कि आने वाले समय में कई प्रकार की सुविधाओं को शुरू किया जाएगा। इन सेवाओं को शुरू करने के बाद यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही होने वाली है। जैसे, रेल में जरूरत की दवाई, ऑक्सीजन सिलेंडर, मेडिकल बॉक्स, फ्रंट लाइन स्टॉफ, ट्रेन में गार्ड आदि। Dainik Haryana News : Railway News : इंडियन रेलवे में तो लगभग सभी ने सफर किया होगा। अगर आप भी रेल में सफर करने वाले हैं या रेल में अधिकारी हैं तो ये सुचना आपके काम की होने जा रही है। जी हां.. रेलवे मंत्री अश्विन वैष्णव की और से बड़ा फैसला लिया गया है जो पहली बार लिया गया है। अब जानना ये है कि आखिर वो कौन सा फैसला है जो पहली बार लिया गया है। आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी। READ MORE : Indian Railway News : क्या आप भी नहीं जानते हैं इंडिय रेलवे की ये खास बात? रेलवे में आराम आराम से वीआईपी कल्चर को समाप्त किया जा रहा है इसमें भी बदलाव किए जा रहे हैं। अब रेल मंत्री की और से फैसला लिया गया है कि अब अटेंडस लगाने के लिए आपकी टेबल पर घंटी नहीं होेगी बल्कि आपको अब अटेंडंस के लिए उठकर बाहर जाना होगा। इस फैसले को सेल में लागू कर दिया गया है और कुछ ही दिनों में इसे रेलवे बोर्ड में भी लागू कर दिया जाएगा। वहीं, अगर कोई अधिकारी अपने काम में बीजी है तो वो फोन से भी अपनी हाजरी लगवा सकता है। READ ALSO: Kisan News : शुरू हुई गेहूं की सरकारी खरीद, MSP में 100 रूपये प्रति किवेंटल की बढोंतरी