Dainik Haryana News

Indian Railway : यात्रियों की हुई मौज, महज 40 रूपये में रेलवे स्टेशन पर मिल रहा रूम

 
Indian Railway : यात्रियों की हुई मौज, महज 40 रूपये में रेलवे स्टेशन पर मिल रहा रूम
Train News : अगर आप रेलवे स्टेशन पर रूम को बुक करने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए कुछ शर्तें हैं जो आपको फोलो करनी होंगी जैसे, सबसे पहले तो आपको पास कंर्फम टिकट होनी चाहिए। जिस भी रेल में आप यात्रा कर रहे हैं उसी रेल की कंफर्म टिकट को पीएनआर नंबर(PNR Number) आपको कमरा दिलाने में मदद करेगा जिसे दिखाकर आप रूम को बुक कर सकते हैं।   Dainik Haryana News : Indian Railway News : रेलवे अपने यात्रियों के लिए सुविधा लेकर आती रहती है ऐसे में अगर आप भी इंडियन रेलवे में सफर करते हैं और आपको रात के समय कहीं पर रूकना पड़ जाता है तो आपको बड़ी परेशानी होती है। लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई भी जरूत नहीं है।   रेलवे की यात्रियों की इस समस्या को भी हल कर दिया है जी हां.. अब आपको रहने के लिए रेलवे स्टेशन पर ही काफी अच्छा और महज 40 रूपये में रूम मिल रहा है। रेलवे अपने यात्रियों को ये सारी सुविधाएं देती है लेकिन हमें इसके बारे में जानकारी ही नहीं होती है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी। READ ALSO : Karnal News : करनाल के कॉलेज में हथियार लेकर घुसे 100 युवक, मौके पर पहुंची पुलिस

कैसे करें कमरे को बुक?

अगर आप रेलवे स्टेशन पर रूम को बुक करने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए कुछ शर्तें हैं जो आपको फोलो करनी होंगी जैसे, सबसे पहले तो आपको पास कंर्फम टिकट होनी चाहिए। जिस भी रेल में आप यात्रा कर रहे हैं उसी रेल की कंफर्म टिकट को पीएनआर नंबर आपको कमरा दिलाने में मदद करेगा जिसे दिखाकर आप रूम को बुक कर सकते हैं।   इसके लिए आपको रेलवे की वेबसाइट rr.irctctourism.com पर जाकर पूरी जानकारी को ले लेना होगा और वहां से ही कमरे को बुक करना होगा। वहां पर आपकी सुविधा के अनुसार सभी रूम मिलेेंगे अगर आपको एसी वाला लेना है तो वो भी मिलेगा और अगर बिना एसी वाला लेना तो वो भी आपको वहां पर मिलेगा। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये सुविधा आपको हर समय नहीं दी जाती है ये सुविधा सिर्फ आपको ठंड के मौसम में ही मिलती है। READ MORE : IAS शशांक कुमार सावन ने संभाला करनाल पुलिस अधीक्षक का पद कई बार कोहरा इतना ज्यादा होता है कि ट्रेन लेट होजी है जिसके कारण आपको 40 रूपये में रेलवे की और से कमरे दिए जाते हैं ताकि आपको किसी प्रकार की कोई परेशाना ना हो। बताते चलें कि आप यहां पर बिना किसी के कुछ कहे पूरे दो दिनों तक रह सकते हैं और कीमत की बात की जाए तो आपको महज ही 20 से 40 रूपये में रेलवे ये सुविधा देता है। खास बात ये है कि सभी कैटेगरी के यात्रियों को ये सविधा मिलती है उसके पास चाहे जनरल की टिकट हो या किसी और की। लेकिन आपकी यात्रा 500 किलोमीटर ये ज्यादा होनी चाहिए तभी आपको ये सुविधा मिल सकती है।