Dainik Haryana News

Indian Railway : ट्रेन में सफर करना हुआ आसान, महज 10 रूपये में मिल रही ट्रेन की टिकट!

 
Indian Railway :  ट्रेन में सफर करना हुआ आसान, महज 10 रूपये में मिल रही ट्रेन की टिकट!
Railway News : रेलवे अपने प्लेटफार्म( railway platform) पर जितनी भी यात्रियों के लिए जगह होती है उतनी ही टिकट को जारी करता है इससे ज्यादा वो नहीं करता है। अगर पहले ही टिकट पूरी हो जाती है तो आपको टिकट नहीं मिलेगी। इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको फ्री में पास भी मिलते हैं। जैसे डाक सेवा, सेना के अधिकारी, पुलिस अधिकारी आदि इन सभी को रेलवे की और से फ्री में पास दिए जाते हैं इनको किसी भी प्रकार की कोई टिकट लेने की जरूत नहीं होती है। Dainik Haryana News : Indian Railway Update (ब्यूरो): दोस्तों जब भी आप  ट्रेन  में सफर करते हैं तो हमें बेहद ही आनंद आता है। आपने भी कभी ना कभी तो रेल में सफर किया ही होगा। ऐसे में जब भी हम टिकट को बुक करते हैं तो कहीं पैसे ज्यादा भी देने होते हैं और कहीं कम भी देने होते हैं। लेकिन क्या हो अगर सिर्फ 10 रूपये में ही आपको  ट्रेन की टिकट मिले। ये टिकट आपको अलग अलग जगह के हिसाब से ही मिलेगी और अगर आप एक बार टिकट को बुक कर लेते हैं तो आप दो घंटे तक ही प्लेटफार्म( railway platform) पर रह सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं इसकी पूरी जानकारी। READ ALSO : PNB में इतने पदों पर निकली भर्ती, 10वीं, 12वीं वाले कर सकेंगे आवेदन!

लग सकता है जुर्माना :

जब भी आप कभी किसी के साथ प्लेटफार्म पर जाते हैं तो आप टिकट लेकर ही जाएं। वरना आपको 250 रूपये का जुर्माना भी देना पड़ सकता है। यानी अगर आप दो घंटे से ज्यादा रेलवे प्लेटफार्म( railway platform) पर रूकते हैं तो आपको नुकसान भी हो सकता है। इसलिए जब भी जाएं तो बिना टिकट के कभी ना जाएं और अगर बिना टिकट जा रहे हैं तो दो घंटे से ज्यादा कभी ना रूकें। वहीं, अगर कोई भी यात्री बिना टिकट(Without Ticket) के रेल में यात्रा कर रहा है और वो पकड़ा जाता है तो उस पर भी रेलवे की और से दौगुना जुर्माना लगाया जाता है। READ MORE : Post Office की धाकड़ स्कीम, हर रोज 6 रूपये के निवेश में चमकाएं अपने बच्चे का भविष्य रेलवे अपने प्लेटफार्म( railway platform) पर जितनी भी यात्रियों के लिए जगह होती है उतनी ही टिकट को जारी करता है इससे ज्यादा वो नहीं करता है। अगर पहले ही टिकट पूरी हो जाती है तो आपको टिकट नहीं मिलेगी। इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको फ्री में पास भी मिलते हैं। जैसे डाक सेवा( Postal Service), सेना के अधिकारी( army officer), पुलिस अधिकारी( Police officer) आदि इन सभी को रेलवे की और से फ्री में पास दिए जाते हैं इनको किसी भी प्रकार की कोई टिकट लेने की जरूत नहीं होती है।