Dainik Haryana News

Indian Railway : 2 दिन बाद बदलने जा रहे सभी ट्रेनों से जुड़े ये जरूर नियम

 
Indian Railway : 2 दिन बाद बदलने जा रहे सभी ट्रेनों से जुड़े ये जरूर नियम
Railway News : दरअसल, रेलवे अपनी ट्रेनों के समय यानी शेड्यूल में बदलाव करने जा रही है। जो 10 जून 2023 से लेकर 31 अक्टूबर 2023 तक लागू होंगे। चलिए जानते हैं नए शेड्यूल के बारे में पूरी जानकारी। Dainik Haryana News :#Indian Railway Rules Changed(चंडीगढ) : जैसा की आप जानते हैं हर रोज भरतीय रेलवे में करोड़ों लोग सफर करते हैं। अगर आप भी अगले दो दिनों में ट्रेन में सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की होने जा रही हैं। जब भी हम रेल की टिकट लेते हैं तो सफर करने के लिए रेलवे से जुड़े कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है। हाल ही में सुचना मिल रही है कि रेलवे ने अपने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं जो दो दिन बाद यानी 10 जुन से लागू होने जा रहे हैं। आइए खबर में जानते हैं कौन से नियमों में होने जा रहे बदलाव। जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ।

दो दिन बाद होने जा रहे ये बदलाव :

दरअसल, रेलवे अपनी ट्रेनों के समय यानी शेड्यूल में बदलाव करने जा रही है। जो 10 जून 2023 से लेकर 31 अक्टूबर 2023 तक लागू होंगे। चलिए जानते हैं नए शेड्यूल के बारे में पूरी जानकारी। READ ALSO  :Chanakya Niti : ऐसे पुरूषों को ये चीज देने को हमेशा तैयार रहती हैं महिलाएं ट्रेन नंबर 12617 = एर्नाकुलम जंक्शन ( Ernakulam Junction) हजरत निजामुद्दीन दैनिक मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस के समय में बदलान होने जा रहा है। ये गाड़ी अब पहले से तीन घंटे कुछ मिनट पहले निकलने वाली हैं जो 10.10 पर एर्नाकुलम जंक्शन से रवाना होगी। ट्रेन नंबर 12618 = हजरत निजामुद्दीन ( Hazrat Nizamuddin)एर्नाकुलम जंक्शन मंगला लक्षद्वीप डेली एक्सप्रेस 10.25 बजे एर्नाकुलम जंक्शन पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 12431 =तिरुवनंतपुरम सेंट्रल ( Thiruvananthapuram Central) हजरत निजामुद्दीन त्रि-साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस अब 4 घंटे 35 मिनट पहले ही रवाना हो जाएगी जो 14.40 बजे तिरूवनंतपुरम से चलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये गाड़ी मंगलवार, गुरूवार और शुक्र को चलेगी। READ MORE : Cash Limit In Home: अब इस लिमिट तक रख सकते हैं घर में कैश, बने नए नियम ट्रेन नंबर 12432 = हजरत निजामुद्दीन( Hazrat Nizamuddin)तिरुवनंतपुरम सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस जो पहले से दो घंटे 15 मिनट लेट रवाना होगी। यानी एक बजकर 1.50 मिनट पर तिरूवंतपुरम पहुंचेगी। ये गाड़ी रविवार, मंगलवार, और बुध को चलेगी। ट्रेन नंबर 22149= एर्नाकुलम जंक्शन ( Ernakulam Junction)पुणे जंक्शन द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस जो पहले समय से तीन घंटे पहले रवाना होगी जो एर्नाकुलम जंक्शन से चलेगी। रविवार और शुक्र को ये गाड़ी इस जंक्शन ये चलेगी। ट्रेन नंबर  22655= एर्नाकुलम जंक्शन ( Ernakulam Junction) हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट ट्रेन ये भी पहले समय से तीन घंटे पहले रवाना होगी। ट्रेन नंबर 12217= कोचुवेली( kochuveli)चंडीगढ़ द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी ये गाड़ी इस समय से 4 घंटे 20 मिनट पहले रवाना होगी जो सोमवार और शनिवार को कोचुवेली से चलेगी। ट्रेन नंबर 12483 = कोचुवेली( kochuveli)अमृतसर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने समय से 4 घंटे 20 मिनट पहले रवाना होगी। ट्रेन नंबर 20923= तिरुनेलवेली जंक्शन( Tirunelveli Junction)-गांधीधाम जंक्शन साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट, जो 2 घंटे 45 मिनट पहले रवाना होगी।