Dainik Haryana News

Indian Railway : इन कर्मचारियों पर एक्शन लेगा रेलवे, जा सकती है नौकरी!

 
Indian Railway : इन कर्मचारियों पर एक्शन लेगा रेलवे, जा सकती है नौकरी!
New Rules : रेलवे की और से इसी महीने आदेश जारी किए गए हैं कि समय पर आने वाले और जाने वाले कर्मचारियों के आंकडे में कमी आई है। इसलिए जो भी कर्मचारी जल्द जाते हैं और लेट आते हैं उनको नियमों को सही से पालन करना होगा वरना उन पर कार्रवाही हो सकती है। Dainik Haryana News :#Indian Railway New Rules (नई दिल्ली) : रेलवे में सफर करने के लिए और नौकरी करने के लिए नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। रेलवे की और से नियमानुसार सफर करना और दफ्तर में आना जरूरी है। अगर कोई भी यात्री और कर्मचारी ऐसा नहीं करता है तो उसको सजा भी मिल सकती है और जुर्मान भी लगाया जा सकता है। हाल ही में रेलवे ने कर्मचारियों के लिए नियमों में सख्ती बरतने की सोची है। रेलवे ने कहा है कि अगर कोई भी कर्मचारी लेट दफ्तर में आता है और जल्दी चला जाता है तो उसकी आधे दिन की कैजुअल लीव( casual leave) लगा दी जाएगी। जिसकी भी जितनी ज्यादा लीव लगाई जाएगी उसके हिसाब से ही उसकी सैलरी भी काटी जाएगी और कार्रवाही भी की जाएगी। इसलिए जो भी कर्मचारी लेट आते हैं और पहले चले जाते हैं उनको अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है। आइए खबर में जानते हैं नए नियमों के बारे में। READ ALSO : Earthquake : हरियाणा, पंजाब, चंडीगड़ और दिल्ली में भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता

रेलवे ने दी चेतावनी(Railways warned) :

रेलवे की और से इसी महीने आदेश जारी किए गए हैं कि समय पर आने वाले और जाने वाले कर्मचारियों के आंकडे में कमी आई है। इसलिए जो भी कर्मचारी जल्द जाते हैं और लेट आते हैं उनको नियमों को सही से पालन करना होगा वरना उन पर कार्रवाही हो सकती है। जो भी कर्मचारी दफ्तरों में काम करते हैं उनकी हाजरी लेने के लिए बायोमीट्रिक(Biometric) सिस्टम लाया गया है। इसमें आप सही से अटेंडेंस लगा सकते हैं। जो भी कर्मचारी अफसरों के अधीन काम करते हैं उनको सही से अटेंडेंस लेने के लिए कहा गया था। READ MORE : World Cup 2023: BCCI से भिड़ना पड़ेगा पाकिस्तान को भारी ICC लगा सकता है 2 साल का बैन

रेलवे ने दफ्तर के समय को किया निश्चित(Railway fixed office timings) :

रेवले की और से आदेश जारी किए गए हैं कि कर्मचारी सुबह 9 बजे से शाम के 5.30 तक अपने काम पर रहें और दोपहर को 1 से 1.30 तक लंच टाइम होगा। जो भी अधिकारी वहां पर काम कर रहा है वो ये देखे के सभी कर्मचारी ठीक से काम कर रहा है या नहीं। अगर किसी भी कर्मचारी की बायोमीट्रिक(Biometric) लेट से होती है और पहले चले जाते हैं तो उनकी एक दिन की आधी सैलरी को काट लिया जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाही भी की जाएगी।