Dainik Haryana News

Indian Railway : रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी खुशखबरी, अब से मिलेगी ये सुविधा

 
Indian Railway : रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी खुशखबरी, अब से मिलेगी ये सुविधा
Railway News: अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं तो ये खबर आपके काम की होने जा रही है। रेलवे अपने यात्रियों को सुविधा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। एक और नई योजना को शुरू किया है जो आपके लिए बेहद होगी। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Railway New Update(चंडीगढ): इंडियन रेलवे की और से लाखों करोड़ों यात्रियों को बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। रेलवे प्लेटफार्म से लेकर टिकट बुकिंग तक की सुविधा रेलवे आपको देता है। इन सुविधाओं से हमें बहुत ही फायदा मिलता है और महंगाई से राहत भी मिलती है। रेलवे की और से पानी खपत को लेकर एक सुचना सामने आ रही है। रेलवे का कहना है कि पानी की खपत में अब 20 फीसदी तक की कमी लाने के बारे में सोच रहे हैं। READ ALSO :Seema Haider : बॉलीवुड के बाद, सीमा हैदर को चीन से आया नौकरी करने का ऑफर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अनिल कुमार लाहोटी का कहना है कि रेलवे की और से पानी की खपत को कम करने के प्रयास किये जा रहे हैं। 250 से भी ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर कचरा प्रबंधन के लिए सामग्री रिकवरी सुविधाएं भी स्थापित की गई हैं। सातवें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ( seventh international conference)'रेल टेक-2023' संबोधित करते हुए कहा है कि रेलवे अपनी प्रतिभाओं की मदद से नई तकनीका का प्रयोग करके संपत्ति का आधुनिकीकरण कर रही है। रेलवे का रखरखाव, पटरियों का निर्माण, सिग्नल, विद्युतीकरण, लोकोमोटिव और भी बहुत सी ऐसी चीजें हैं जिनके लिए रेलवे निगरानी करने का काम कर रही है। READ MORE :New Charging Station: 16 हाईवे पर देशभर में लगने जा रहे चार्जिंग स्टेशन, 10,275 किलोमीटर का एरिया होगा कवर

रेलवे कर रहा ये काम :

पर्यावरण को जिस चीज से भी नुकसान होता है रेलवे उसके प्रबंधन के लिए काफी अच्छे प्रयास कर रहा है। साल 2023 में पानी का खपत को 20 फीसदी तक कम करने के बारे में प्लान किया जा रहा है। जिस भी रेलवे स्टेशन पर ज्यादा कचरा नजर आ रहा है वहां पर सफाई का काम और निगरानी से किया जाएगा।