Dainik Haryana News

Indian Railway : भारत में ऐसा रेलवे स्टेशन जहां से ट्रेन गुजरते ही चली जाती बिजली,डर के मारे कापने लगते हैं यात्री

 
Indian Railway : भारत में ऐसा रेलवे स्टेशन जहां से ट्रेन गुजरते ही चली जाती बिजली,डर के मारे कापने लगते हैं  यात्री
 Railway News : भारतीय लोग रेल में ज्यादा से ज्यादा सफर करते हैं। हजारों लोग हर रोज ट्रेन में सफर करते हैं। अपनी भी ट्रेन में सफल जरूर किया होगा खासकर जब आपको कहेंगे से लंबे सफर में जाना हो तो ट्रेन का सफर ही आसान लगता है। क्योंकि रेलवे में सफर करने के लिए लोग इसलिए सुविधा महसूस करते हैं क्योंकि रेल मैं शौचालय और खाने पीने की अच्छी सुविधा होती है। Dainik Haryana News,Indian Railway Update(नई दिल्ली): रेल में खाने पीने की सुविधा के साथ-साथ लाइट की भी सुविधा दी जाती है ताकि यात्रियों को परेशानी न उठानी पड़े। लेकिन यह कैसा रेलवे स्टेशन है जहां से कोई लोकल रेल गुजरती है तो उसकी लाइटिंग बंद हो जाती है। READ ALSO :Business Tips : बिना दूध के पनीर बनाकर शुरू करें बिजनेस, आपको होगा बहुत फायदा तमिलनाडु के चेन्नई में तंबाराम रेलवे स्टेशन है जहां से कोई भी लोकल ट्रेन गुजरती है तो सारी बिजली गुल हो जाती है। कोई एक्सप्रेस ट्रेन गुजरती है तो उसकी लाइट ऑन रहती है लेकिन लोकल ट्रेन जब गुजरती है तो बिजली गुल हो जाती है। रेलवे सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि यहां एक टुकड़ी में करंट नहीं पहुंच पाता है इसी कारण रेल की बत्ती गुल हो जाती है। इसलिए वहां से गुजरने वाली ट्रेन की बिजली ऑटोमेटिक गुल हो जाती है क्योंकि स्टेशन मैं बिजली जो नहीं है इसलिए उसको नेचुरल क्षेत्र कर दिया गया है। READ MORE : Business Tips : 20,000 के निवेश में शुरू करें धासूं बिजनेस, हर महीने कमा लेंगे 3 लाख रूपये ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ड्राइवर के पास ही बिजली का असर कनेक्शन होता है जो वहां से रेल गुजरती है तो एकदम से बिजली गुल हो जाती है लेकिन एक्सप्रेस ट्रेन में बिजली सिस्टम अलग होता है।