Dainik Haryana News

Indian Railway : रेलवे ने शुरू की 34 स्पेशल ट्रेनें, मिलेगी कंर्फम टिकट!

 
Indian Railway : रेलवे ने शुरू की 34 स्पेशल ट्रेनें, मिलेगी कंर्फम टिकट!
Special Trains : दीपावली और छठ के मौके पर सभी लोग घर जाने की चाह रखते हैं। ऐसे में सभी को कंर्फम टिकट भी चाहिए होती है लेकिन कई बार नहीं मिल पाती है। इस बार आपको किसी भी तरह की टेंशन लेने की जरूत नहीं है क्योंकि रेलवे की और से 34 स्पेशल ट्रेनों को चलाया गया है जिनमें आप आराम से सफर कर सकते हैं। Dainik Haryana News,Indian Railway Update(ब्यूरो) : त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे 34 ट्रेनों का संचालन किया है जिससे यात्री आराम से अपने घर पहुंच सकें और त्योहार मना सकें। ट्रेनों का संचालन 18 अक्टूबर से हो चुका है और 11 दिसंबर तक रहेगा। इन दिनों में सभी ट्रेनें 377 फेरे लगाएंगी। जिसमें से 351 फेरे देश के पूर्वी हिस्से और 26 फेरे उत्तरी क्षेत्र की और लगाए जाएंगे। इन ट्रेनों के साथ और 69 ट्रेनों में कोच जोड़े जाएंगे। READ ALSO :Crime News : दो महिला; 5 लोगों का कत्ल, जानें कैसे किया पूरे परिवार को खत्म उत्तर रेलवे त्योहारी मौसम के दौरान यात्रियों की आवाजाही में वृद्धि को देखते हुए 5.5 लाख अतिरिक्त सीट उपलब्ध कराएगा.'' ट्रेनों के बारे में बात की जाए तो यह आनंद विहार, नई दिल्ली, छपरा, जोगबनी, पटना, सहरसा, दरभंगा, कटिहार, गुवाहाटी, जोगबनी, गोरखपुर, वाराणसी, बरौनी, रक्सौल, मुजफ्फरपुर, गया, लखनऊ, कोलकाता, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, अमृतसर, सहारनपुर और अंबाला को जोड़ेंगी। रेलवे ने संभावति यात्रियों को सोशल मीडिया हैंडल और पूछताछ कार्यालयों से विशेष ट्रेन का विवरण प्राप्त करने की सलाह दी है। इस दौरान बढ़ी मांग के चलते अतिरिक्त व्यवस्था की गई है. व्यवस्थाओं को और भी बढ़ा दिया जाएगा और स्थिति पर भी नजर रखा जाएगा। अगर और भी किसी विशेष ट्रेन की जरूत होगी तो उसे चलाने के लिए भी विचार किया जाएगा। ट्रेन परिचालन के अलावा बुकिंग काउंटर पर लंबी लाइनों को देखने हुए टिकट के लिए विशेष खिड़कियों को भी खोला जाएगा। READ MORE :Israel News : गाजा में अस्पताल पर रॉकेट गिराने वालों का इजरायल के पास सबूत, जानें कौन है इसके पीछे जहां से आप आराम से टिकट को बुक कर सकते हैं। सभी ट्रेनों के आने और जाने का समय निर्धारित किया जाएगा और सामान्य ट्रेनों का इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। रेलवे यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सविधाओं को और भी बढ़ाना चाहते हैं ताकि लोगों को अपने घर पहुंचने में कोई परेशानी ना हो सके। रेलवे ने 20 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंचने की कहा है ताकि भीड़ की वजह से किसी की ट्रेन ना छूट जाए। रेलवे के प्रबंधक का कहना है कि स्टेशनों पर भीडं को नियंत्रण करने के लिए हम यात्रियों का मार्गदर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है।