283 Special Trains : जैसा की आप जानते हैं कुछ ही दिनों बाद दीपावली और छठ का पावन त्योहार आने वाला है। ऐसे में बाहर रहने वाले विद्यार्थी और नौकरी करने वाले सभी अपने घर आते हैं। लेकिन रेल में सीट ना मिलने के कारण लोग त्योहार पर नहीं पहुंच पाते हैं। इस बार आपको टेंशन लेने की जरूत नहीं है, क्योंकि रेलवे की और से 283 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। आइए जानते हैं इनके बारे में।
Dainik Haryana News,Railway News(नई दिल्ली): दीपावली का त्योहार पूरे देश में धूम धाम से मनाया जाता है। इस दौरान लोगों को जनरल डिब्बों में भी जगह नहीं मिलती है। इस बार किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी क्योंकि रेलवे ने पहले ही ट्रेनों को चला दिया गया है। त्योहारों पर जब लोग घरों की तरफ लौटते हैं तो दूसरे पैसेंजर्स को भी परेशानी होती है। इसी को दूर करने के लिए रेलवे ने लोगों के लिए 283 ट्रेनों का संचालन किया है जिससे आप आराम से अपने त्योहार पर घर जा सकते हैं और परिवार के साथ मिलकर खुशियां मना सकते हैं। इन ट्रेनों ने 4480 फेरे लगाने हैं जो अपने यात्रियों को लेकर जाएंगी।
READ ALSO :Facebook Job : इस भारतीय ने 6.5 करोड़ की नौकरी करने से किया इंकार, वजह जान हैरान हो जाएंगे आप इन रूटों पर चलाई जाएंगी ट्रेन :
रेलवे की और से जानकारी दी गई है कि स्पेशल ट्रेनों को कोचुवेली-बेंगलुरु, बनारस-मुंबई, हावड़ा-रक्सौल, अंबाला-सहरसा, दिल्ली-पटना, दिल्ली-माता वैष्णो देवी कटरा , मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर, पुरी-पटना, ओखा-नाहरलागुन, सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी और दानापुर-सहरसा, दानापुर-बेंगलुरु समेत और भी बहुत से रूट हैं जहां इन ट्रेनों को चलाया जाएगा। पिछले साल रेलवे की और से 216 ट्रेनों को चलाया गया था जिसे इस साल और भी ज्यादा कर दिया गया है ताकि लोगों को किसी भी तरह की भीड़ का सामना ना करना पड़े।
रेलवे ने शुरू करी ये सुविधा :
यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना उठानी पड़े इसके लिए वेटिंग हॉल, रेलवे स्टेशनों पर सफाई, रिटायरिंग रूम , प्लेटफॉर्म आदि सब चीजों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। बड़े स्टेशनों पर "मे आई हेल्प यू" बूथ चालू रखे गए हैं. जहां पर आप शिकायत या सुझाव ले सकते हैं। आरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है ताकि कोई परेशानी होते ही तुरंत एक्शन लिया जा सके।
READ MORE :Train Accident : एक और बड़ा ट्रेन हादसा, इतने लोगों की मौत कौन सी होंगी स्पेशल ट्रेनें?
1 उत्तर रेलवे(
Northern Railway) 34 228 2 उत्तर पूर्वी रेलवे(
North Eastern Railway) 4 26 3 उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे(
North East Frontier Railway) 22 241 4 उत्तर पश्चिम रेलवे(
North Western Railway) 24 1208 5 पश्चिमी रेलवे(
Western Railway) 36 1262 6 दक्षिणी रेलवे(
Southern Railway) 10 58 7 दक्षिण पूर्व रेलवे(
South Eastern Railway) 8 64 8 दक्षिण मध्य रेलवे(
South Central Railway) 58 404 9 दक्षिण पश्चिम रेलवे(
South Western Railway) 11 27 10 मध्य रेलवे(
Central Railway) 14 100 11 पूर्व मध्य रेलवे(e
ast Central Railway) 42 512 12 पूर्वी तट रेलवे(
East Coast Railway) 12 308 13 पूर्वी रेलवे(
Eastern Railway) 8 42