Dainik Haryana News

Indian Railway : शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, इस कंपनी को मिला 150 करोड़ का ऑर्डर

 
Indian Railway : शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, इस कंपनी को मिला 150 करोड़ का ऑर्डर
Railway Share : अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आज आपकी चांदी बन गई है। रेलवे के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,AVG Logistics Shares(नई दिल्ली): एवीजी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के शेयर ने कल निवेशकों को काफी लाभ दिया है जिसमें लगातार तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार को जब कारोबारी दिन शुरू हुआ तो एवीजी लॉजिस्टिक्स के शेयर ने निवेशकों को 319.85 रूपये से शुरूआत की थी। शेयर का हाई लेवल देखा जाए तो वह 350.50 रूपये तक बना हुआ था। लेकिन यह इस समय कम होकर 316.25 रूपये के लेवल पर पहुंच गया है। इसके बाद दोपहर को तीन के बाद शेयर 341.55 रूपये पर कारोबार करते देखा गया है। READ ALSO :Health Tips : हड्डियों को अंदर से कमजोर कर देती 5 चीज, आज से ही करें परहेज

हाई लेवल पर इतना था शेयर का प्राइज :

कंपनी को इंडियन रेलवे से पार्सल कार्गो एक्सपे्रस ट्रेन के पट्टे के लिए 150 करोड़ रूपये का कॉटैÑक्ट मिलने वाला है। बेगलुरू को पंजाब लुधियाना से जोड़ने वाली स्पेशल ट्रेन अगले 6 सालों में हर साल अपना एक चक्कर पूरा करने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें यह शेयर 72 घंटे का होगा। कंपनी के शेयर की 52 वीक के हाई लेवल की बात की जाए तो वह 350.50 रूपये का है और लो वीक की बात की जाए तो वह 185 रूपये पर कारोबार कर रहा है। एवीजी लॉजिस्टिक्स के एमडी एंड सीईओ संजय गुप्ता( Sanjay Gupta, MD & CEO, AVG Logistics) का कहना है कि इस ठेके से 150 करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित करने के साथ ही ऐसी योजना को शुरू करने और वित्त प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए हमें प्रेरणा मिलेगी। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि रेलवे उसके लिए अच्छा योगदान दे रहा है, जो कपड़ा मार्केट और साइकिल निर्माण के लिए प्रशस्त करेगा। READ MORE :December Rashifal : दिसंबर की इस तारीख से इन राशि वाले जातकों पर होगी नोटों की बारिश, जान लें अपना राशिफल कंपनी की पूरे देश में 50 से ज्यादा ऐसी शाखाएं हैं जो अभी चल रही हैं जिसमें, रीफर्स, रेल परिवहन, सड़क, कोल्ड चेन और वेयरहाउसिंग सेक्टर में सर्विस देना शामिल किया गया है। कंपनी के शेयर ने वाईटीडी में 192 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न दिया है। 9 जनवरी 2022 को कंपनी का शेयर 118 रूपये पर कारोबार कर रहा था। उसके बाद बढ़ोतरी के साथ शेयर 345 रूपये पर आ पहुंचा था। यानी देखा जाए तो शेयर में 226 रूपये की तेजी देखने को मिल रही है और वाईटीडी से इस शेयर ने 191.61 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।