Dainik Haryana News

Indian Railway Share : रेलवे के शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल, जान लें नाम

 
Indian Railway Share : रेलवे के शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल, जान लें नाम
Share Market : अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। रेलवे के 10 शेयरों ने निवेशकों की चांदी बना दी है। आइए जानते हैं कौन से हैं शेयर। Dainik Haryana News,Indian Railway News(नई दिल्ली): रेलवे के शेयर ने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है। रेलवे के ऐसे 10 शेयरों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिन्होंने 100 प्रतिशत तक निवेशकों को रिटर्न दिया है। जिसमें, टीटागढ़, आरवीएनएल, आईआरएफसी आदि को शामिल किया गया है। अगर आपने भी रेलवे के 10 शेयरों में निवेश किए हैं तो आपको भी करोड़ों का मालिक बना दिया है। READ ALSO :Black Bear And Tiger: जंगल में बाघ के पीछे-पीछे चल रहा था काला भालू, फिर जो देखकर सबके होश उड़ गए  Indian Railway Ctrng nd Trsm Corp Ltd के शेयर ने किया मालामाल : आईआरसीटीसी(IRCTC) ने शेयर में आज थोड़ी कमी देखने को मिल रही है। रेलवे के शेयर में 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 700.90 पर करोबार कर रहा है। इस शेयर ने 6 महीने में ही 13.82 प्रतिशत का लाभ देकर 85.10 रूपये की बढ़ोतरी आई है। ontainer Corporation of India: भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड के शेयर ने पिछले 6 महीने में 12.19 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद 73.40 रूपये बढ़ोतरी हो गई है। वहीं, 0.92 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है। Rail Vikas Nigam Ltd: रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर आज 2.98 प्रतिशत की तेजी के साथ 159 पर करोबार कर रहा है। 6 महीने में ही इसने 143.12 प्रतिशत का मुनाफा दिया है। READ MORE :Gold Price Hike : दीपावली पर इतना महंगा होने जा रहा सोना, चेक करें लेटेस्ट रेट  Titagarh Rail Systems : टीटागढ़ रेल सिस्टम के शेयर ने आज 1.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 10.45 रूपये का मुनाफा दिया है। इस कंपनी का शेयर 844.25 पर करोबार कर रहा है जिसने 6 महीने में ही 80.63 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। Rail India Technical and Economic Service: रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस के शेयर 1.23 प्रतिशत की तेजी के साथ आज 520.10 पर करोबार कर रहा है। 6 महीने में ही 47.82 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है। BCPL Railway Infrastructure Ltd : बीसीपीएल रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर ने में आज 3.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 67 पर करोबार कर रहा है। 6 महीने में ही इस शेयर ने 52.27 का रिटर्न दिया है। READ ALSO :Black Bear And Tiger: जंगल में बाघ के पीछे-पीछे चल रहा था काला भालू, फिर जो देखकर सबके होश उड़ गए Titagarh Rail Systems: इंछयन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड का शेयर ने आज काफी तगड़ा रिटर्न दिया है। आज शेयर 7.27 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। 6 महीन में ही शेयर ने 153.72 प्रतिशत है।  RailTel: रेलटेल की शेयर 0.82 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 233.55 पर दिख रहा है। 6 महीने के बात की जाए तो स्टॉक 106.96 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।