Dainik Haryana News

Indian Railway Update : इस महीने रेलवे दे रहा मां वैष्णों के दर्शन करने का मौका, चलाई जा रही ये खास ट्रेन!

 
Indian Railway Update : इस महीने रेलवे दे रहा मां वैष्णों के दर्शन करने का मौका, चलाई जा रही ये खास ट्रेन!
IRCTC Ture Packge : रेलवे की और से ट्वीट करके जानकारी दी जा रही है कि जो लोग मां वैष्णों देवी और हरिद्वार जाने का प्लान बना रहे हैं तो उनके लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। इस पैकेज में आपको फ्री में खाना दिया जा रहा है और रहने की सुविधा भी आपको सभी प्रकार की सुविधा दी जाती है। ये टूर रेलवे की और से 7 दिनों के लिए रखा गया है। Dainik Haryana News :#Maa Vaishno Devi Ture(ब्यूरो) : जैसा की आप जानते हैं भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए समय समय पर नए तोहफे लेकर आती रहती है। यात्रियों के लिए नए टूर पैकेज रेलवे लेकर आता रहता है जिसके तहत आप कुछ ही पैसों में टूर पर जा सकते हैं और जीवन का आनंद ले सकते हैं। इसी तरह एक और टूर पैकेज रेलवे की और से दिया जा रहा है जिसके तहत आप मां वैष्णों देवी के दर्शन कर सकते हैं। रेलवे की और से स्पेशल ट्रेन(Indian Railway) चलाई जा रही हैं जिससे आप महज ही पैसों में माता के दर्शन कर सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं कौन सी ट्रेन चलाई जा रही है और कहां से चलाई जाने वाली हैं। READ ALSO : IAS Success Story: हिन्दी मिडियम से पढ़ाई की आगे चला बन गया IAS अफसर

आइआरसीटीसी ने दी जानकारी(IRCTC gave information) :

रेलवे की और से ट्वीट करके जानकारी दी जा रही है कि जो लोग मां वैष्णों देवी और हरिद्वार जाने का प्लान बना रहे हैं तो उनके लिए स्पेशल ट्रेन(Indian Railway) चलाई जा रही हैं। इस पैकेज में आपको फ्री में खाना दिया जा रहा है और रहने की सुविधा भी आपको सभी प्रकार की सुविधा दी जाती है। ये टूर रेलवे की और से 7 दिनों के लिए रखा गया है। 25 जून से लेकर आप 2 जुलाई तक इस यात्रा का आनंद ले सकते हैं और धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकते हैं। आपको कोलकाता से इस ट्रेन को पकड़ना होगा जो पहले मां वैष्णों तक जाएगी और फिर हरिद्वार से होते हुए वापस कोलकाता आएगी। इसके लिए आप ट्रेन की टिकट को की साइट पर जाकर बुक कर सकते हैं और यात्रा कर सकते हैं। READ MORE : Income Tax : टैक्स भरने वाले अभी जान लें ये जरूरी बात, वरना हो सकता है नुकसान

जानें कितने लगेंगे पैसे(Know how much money will be spent) :

इस टूर में किराए की बात की जाए तो 13,680 रूपये में आप इस टूर के लिए जा सकते हैं एक व्यक्ति का ये किराया होने जा रहा है। वहीं, स्टैंडर्ड क्लास(Standred Class) के किराए की बात की जाए तो वह 21,890 रूपये होगा। कंफर्ट क्लास का किराया 23,990 लगेगा। अगर आप इकोनॉमी क्लास(Economi Class) की टिकट को बुक करते हैं तो सभी सुविधाएं मिलेंगी और नॉन एसी रूम आपको मिलेंगे। इस सफर के दौरान आपको खाना पीना और रहना भी साथ में ही मिलेगा।