India's tomato crisis: भारत को टमाटर संकट से उभारने के लिए नेपाल दोस्त ने बढ़ाया हाथ, लेकिन बदले में रखी ये मांग
Aug 13, 2023, 15:15 IST
Breaking News: भारत में पिछले महिने से ही टमाटर की कीमत आसमान छु रही हैं। टमाटर कहीं 120 रुपये किलो बिक रहा है तो कहीं 250 रूपये किलो। लगातार हुई बारिश की वजह से टमाटर खराब हो गया। टमाटर ज्यादा बारिश की वजह से खराब होने पर इसकी कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। टमाटर की बढ़ती कीमतों के कारण मानों टमाटर सब्जी से गायब ही हो गया है। Dainik Haryana News: India Tomato import from Nepal(ब्यूरो):भारत अब खाएगा नेपाल का टमाटर। नेपाल भारत में टमाटर भेजने को तैयार है। बस शर्त है कि भारत हमें बाजारों में पहुंचने का रास्ता मुहैया करवाए। पड़ोसी देश नेपाल ने कहा है कि वो भारत बड़ी मात्रा में टमाटर भेजने को तैयार है बस उनको बाजारों तक पहुंचने का रास्ता मुहैया करवाया जाए। तथा बाजारों तक पहुंचने की सुविधा दी जाए। Read Also:Nuh Violence: पलवल में आज महापंचायत का आवाह्न, फिर से सोभा यात्रा निकालने पर विचार! वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद मे बताया था कि भारत टमाटर की समस्या से निपटने के लिए नेपाल से टमाटर आयात करने जा रहा है। नेपाल की मंत्री शबनम शिवकोटी ने न्यूज चैनल के माध्यम से कहा है कि वो भारत को लंबे समय तक टमाटर जैसी सब्जियां भेजने को तैयार है, लेकिन इसके लिए उनको उचित सुविधा मुहैया करवानी होगी। शबनम ने बताया कि नेपाल एक सप्ताह पहले ही टमाटर भेजना शुरू कर चुका है। लेकिन छोटे पैमाने पर शुरू किया है। बड़े पैमाने पर टमाटर भेजने के लिए जल्दी पहुंच की सुविधा देनी होगी। Read Also: 10 Year Old Aadhar Card : इसलिए अपडेट कराना जरूरी है अपना 10 साल पुराना आधार कार्ड नेपाल से टमाटर आयात करने के बाद भारत में टमाटरों की कीमतों में राहत मिल सकती है। भारत में आजकल 20 रूपये तक का एक टमाटर मिल रहा है। ऐसे में 1 किलों टमाटर तो 250 तक पहुंच गया है। भारत में टमाटर की कीमतों को लेकर Funny Memes भी बन चुके हैं।