Dainik Haryana News

Indoor Flood: पूर्व मंत्री का बेटा कार समेत बहा नदी में बड़ी मुश्किल से बचाई जान

 
Indoor Flood: पूर्व मंत्री का बेटा कार समेत बहा नदी में बड़ी मुश्किल से बचाई जान
Madhya Pradesh News: आज एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां एक पूर्व मंत्री का बेटा और उसके दोस्त उफनती नदी में अपनी कार समेत बह गए। बड़ी ही मुश्किल से उनकी जान बचाई गई। Dainik Haryana News: Former minister Ranjana Baghel News(नई दिल्ली): दरअसल घटना मध्य प्रदेश के इंदौर(Indoor Flood) की है जहां पूर्व मंत्री का बेटा अपनी दोस्तों समेत कार के साथ बाढ़ में फंस गया और नदी के तेज बहाव में बह गया। मौके पर पुलिस ने गांव के लोगों के साथ मिलकर मंत्री के 19 साल के बेटे और उसके 2 दोस्तों की जान बचाई।

किस प्रकार घटी ये घटना

इंदौर(Indoor Flood) में तेज बारिश होने के वजह से चोरल नदी(Choral River) उफान पर है। घटना तब हुई जब पूर्व मंत्री रंजना बघेल का बेटा इंदौर में तेज बारिश होने के बाद चोरल नदी उफान पर थी और पानी पुलिया के उपर से बह रहा था। Read Also: Namrata Malla: नम्रता मल्ला के नए लुक को देख दिल लगा जोरों से धड़कने कल शाम के समय रंजना बघेल( Former minister Ranjana Baghel) का 19 साल का बेटा अपनी कार को (Choral River)पुलिया के ऊपर से पार करवा रहा था तो वो वही फंस गया और तेल बहाव में फंसकर बहने लगा। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच गांव वालों की मदद से कड़ी मस्कत के बाद रस्सीयां फेंक कर बचा लिया गया। पूर्व मंत्री रंजना बघेल के बेटे को तैरना तो आता है लेकिन नदी के तेज बहाव में फंस गया और मुश्किल में पडं गया। उसके साथ 2 दोस्त और थे जिन्हे रस्सी फेंक बचा लिया गया। Read Also: IAS Success Story: पिता के सपने को पुरा करने के लिए बेटी बनी IAS अफसर बाहर निकालने पर उनकी पहचान पूर्व मंत्री रंजना बघेल ( Former minister Ranjana Baghel)के 19 साल के बेटे और उसके दो दोस्तों के रूप में हुई।