Inflation Rate : आमजन को महंगाई का तगड़ा झटका, 5 प्रतिशत खुदरा दरों में हुई बढ़ोतरी
Dec 12, 2023, 19:00 IST
Inflation Rate November : सरकार की लगातार कोशिशों के बाद भी महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। नवंबर महीने में बढ़ती महंगाई ने लोगों को एक बार फिर से तगड़ा झटका दिया है। 5 प्रतिशत खुदरा दरों में बढ़ोतरी के बाद सरकार और जनता दोनों परेशानी में आ गए हैं। Dainik Haryana News,Retail Inflation Rate(New Delhi): पिछली तिमाही की बात की जाए तो जीडीपी के आंकड़े रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद महंगाई का तगड़ा झटका लोगों को लगा है। इस बार की केंद्रीय बैठक में रेपों रेट को भी ऐसा ही रखा गया है जो पांचवी बार भी 6.5 प्रतिशत रखा गया है। यानी साल 2023 में मीटिंगों में इस बात पर सहमति की गई कि इस साल रेपो रेट में किसी भी तरह का कोई बदला नहीं किया जाएगा। READ ALSO :Haryana Politics: हरियाणा में अब दुष्यंत चौटाला दिखा सकते हैं तेवर! अफसरों की आ सकती है शामत आरबीआई(RBI) को महंगाई दर 4 प्रतिशत के दायरे में रखने की जिम्मेदारी मिली है, चालू वित्त वर्ष में महंगाई 5.4 रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। सितंबर महीने में महंगाई 5.2 प्रतिशत पर रहा था। इसके अलावा नवंबर महीने के आंकड़ों को देखा जाए तो महंगाई 5.55 प्रतिशत पहुंच गई है जो आमजन के लिए एक झटके से कम नहीं है। अक्टूबर महीने में महंगाई की दर 4.87 प्रतिशत महंगाई दर बढ़ने का कारण खाद्य वस्तुओं के दाम में तेजी आना है. READ MORE :आपके पास भी है Airtel और Jio की सिम मिलेगा अनलिमिटेड डाटा इसी का असर है कि रिटेल महंगाई दर तीन महीने के उच्च स्तर 5.55 प्रतिशत पर पहुंच गई. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय( National Statistical Office) की तरफ से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर अक्टूबर में 4.87 प्रतिशत पर थी. महंगाई दर में अगस्त से गिरावट आ रही है. उस समय यह 6.83 प्रतिशत थी. पिछले साल इसी महीने में रिटेल इंफलेशन 5.88 प्रतिशत पर थी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर नवंबर में बढ़कर 8.7 प्रतिशत रही, जो अक्टूबर में 6.61 प्रतिशत और पिछले साल नवंबर में 4.67 प्रतिशत थी.