Dainik Haryana News

Investment:चीन छोड़ रही कंपनियां, भारत में 6 साल का सबसे बड़ा निवेश

 
Investment:चीन छोड़ रही कंपनियां, भारत में 6 साल का सबसे बड़ा निवेश
 Business World Hindi : यह भविष्य के लिए शुभ संकेत है चीन से वैश्विक फंड मैनेजर शोर विदेशी संस्थागत निवेशकों का मोहभंग होने लगा है। इनमें ज्यादातर निवेशक भी है जो कोविद के बाद बड़े अवसर को बनाने चीन पहुंचे थे। घटती मांग और जीडीपी के कारण यह चीन के शेयर बाजार से पैसा निकाल कर अब भारत में लगा रहे हैं। Dainik Haryana News,Business World News(नई दिल्ली):2023 में अब तक 1. 47हजार करोड रुपए का विदेशी निवेश शेयर बाजार में आ चुका है। जो पिछले 6 साल से ज्यादा है इनमें अभी 9अरब डॉलर मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आ चुके थे। इसकी बड़ी वजह है कि दुनिया सप्लाई के लिए चीन पर निर्भरता घटाना चाहती है। इसलिए बड़ी कंपनी आवाज से निकल रही है। READ ALSO :Seema Haider : अंजू ने मनाया 14 अगस्त सीमा ने लहराया तिरंगा डिपॉजिटरी के आंकड़े बताते हैं कि विदेशी निवेशक इस बार लंबे समय तक ठहरने के लिए भारत आए हैं। वे यहां हर दिन करीब 14 सौ करोड़ रुपए की खरीदारी कर रहे हैं विदेशी ब्रोकरेज फर्म जय फ्रिज( Foreign brokerage firm Jai Friz) में इक्विटी स्ट्रेट किसी के वैश्विक प्रमुख क्रिस्टोफर गुड कहते हैं। READ MORE :Skin Care Tips : चांद सी चमकेगी स्किन, शुरू कर दें ये डाइट विदेशी निवेशक अगले 10 साल में चीन की अर्थव्यवस्था को लेकर ज्यादा आशान्वित नहीं है। वे भारत में भविष्य देख रहे हैं इनमें  अमेरिकी और यूरोपीय निवेशक भी है। विदेशी निवेशकों ने मई में चीन के बाजारों से 17.1अरब डॉलर के शेयर बेचे पिछले साल मई में ही है खड़ा 65. 9 करोड डॉलर था।