Inzamam ul Haq Respect For Sachin: जब इंजमाम ने अपने ही खिलाड़ी को कहा था सचिन से माफी मांगने को
Nov 26, 2023, 15:45 IST
Pakistan Team Respect Moment For Sachin: क्रिकेट में एक ही खिलाड़ी को भगवान का दर्जा दिया गया हैऔर वो हैं सचिन तेंदूलकर(Sachin Tendulkar) को। विश्व कप 2023 में सचिन का एक स्टैच्यू मुंबई के वानखेडे में रखा गया है। सचिन तेंदुलकर अक्सर मैदान पर शांत और मुस्कुराते हुए नजर आते थे। Dainik Haryana News: God Of Cricket(ब्यूरो): सचिन मैदान पर हर समय शांत ही नजर आते थे, दूसरी टीम के खिलाड़ी जब सचिन को लेकर कुछ ना कुछ कहते थे तो सचिन(Sachin Tendulkar) जवाब ना देकर हंसकर उसे टाल देते थे। । हर समय मैदान पर शांत रहने वाले सचिन की इज्जत हर कोई खिलाड़ी करता है, चाहे वो देश का हो यां विदेश से। यहां तक की एक बार तो पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी इंजमाम उल हक ने अपनी टीम के खिलड़ी को सचिन के लिए ड़ाट लगाई थी(Inzamam ul Haq Respect For Sachin) और सहां तक की सचिन से जाकर सारी बोलने को भी कहा था। राणा नावेद उल-हसन ने इस किस्से को याद करते हुए बताया कि पाकिस्तान की टीम भारत के दौरे पर गई थी और मैने सचिन तेंदुलकर को जीरो पर आउट कर दिया था, गेंद बल्ले का हल्का किनारा लगकर गई थी. Read Also: Share Market : 10 हजार के शेयर ने निवेशकों को दिया1.4 लाख रूपये का धमाकेदार रिटर्न आउट करने के बाद जब सचिन के पास पहुंचा तो मैने जज्बात में कह दिया कि इतना बड़ा एज लगा है और खड़े हो.