iphne13 Discount : तगड़ी छूट पर मिल रहा iphne13, महज इतने रूपये में करें खरीदारी
Oct 29, 2023, 15:24 IST
iphne13 Price : आईफोन लेने का सपना हर किसी का होता है लेकिन ज्यादा महंगे होने की वजह से हम इन्हें ले नहीं पाते हैं। हर साल दीपावली के मौके पर सेल चलती है जिसमें आईफोन पर छूट दी जाती है। इस साल दीपावली के पावन त्योहार पर आईफोन 13 सस्ता हो रहा है। आइए जानते हैं इसकी कीमत। Dainik Haryana News, iphne13 Market Price(नई दिल्ली): आईफोन 13 मार्केट में बिकने वाला धाकड़ फोन है जिसे हर कोई लेना चाहता है। देखने में यह आईफोन 14 और 15 की तहर ही है। लोग लगातार इसे लेने के लिए लाइनों में लग रहे हैं क्योंकि दीपावली की सेल में इस पर तगड़ी छूट मिल रही है। अगर आप भी कम पैसों में इसे खरीदना चाहते हैं तो आज ही इसके लिए पमेंट कर सकते हैं और आईफोन 13 को अपना बना सकते हैं। READ ALSO :Viral News : 30 साल की लड़की है बैटरी के सहारे जिंदा, जानें क्यों