Dainik Haryana News

iphne13 Discount : तगड़ी छूट पर मिल रहा iphne13, महज इतने रूपये में करें खरीदारी

 
iphne13 Discount : तगड़ी छूट पर मिल रहा iphne13, महज इतने रूपये में करें खरीदारी
 iphne13 Price : आईफोन लेने का सपना हर किसी का होता है लेकिन ज्यादा महंगे होने की वजह से हम इन्हें ले नहीं पाते हैं। हर साल दीपावली के मौके पर सेल चलती है जिसमें आईफोन पर छूट दी जाती है। इस साल दीपावली के पावन त्योहार पर आईफोन 13 सस्ता हो रहा है। आइए जानते हैं इसकी कीमत। Dainik Haryana News, iphne13 Market Price(नई दिल्ली): आईफोन 13 मार्केट में बिकने वाला धाकड़ फोन है जिसे हर कोई लेना चाहता है। देखने में यह आईफोन 14 और 15 की तहर ही है। लोग लगातार इसे लेने के लिए लाइनों में लग रहे हैं क्योंकि दीपावली की सेल में इस पर तगड़ी छूट मिल रही है। अगर आप भी कम पैसों में इसे खरीदना चाहते हैं तो आज ही इसके लिए पमेंट कर सकते हैं और आईफोन 13 को अपना बना सकते हैं। READ ALSO :Viral News : 30 साल की लड़की है बैटरी के सहारे जिंदा, जानें क्यों

जानें कितना मिल रहा डिस्कांउट?

फ्लिपकार्ट सेल में आपको ये आईफोन दिया जा रहा है। इस बार तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। आईफोन 13 में आपको गुलाबी कलर मिल रहा है और 128 इटरनल स्टोरेज के साथ दिया जा रहा है। आईफोन 13 की कीमत 59,900 रूपये है लेकिन सेल में यह अपको महज ही 51,999 रूपये में दिया जा रहा है। यानी आपको 13 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। READ MORE :Court Case : घर में बैठे बेटों के खिलाफ मां ने किया केस, बोली कुछ काम नहीं करते है पूरा दिन पड़े रहते हैं वैसे तो ये कीमत ठीक है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस पर आपको और भी बोनस दिए जा रहे हैं जिसके बाद कीमतों में और भी कमी आ गई है। आईफोन 13 पर आपको 39,150 रूपये का एक्सचेंज बोनस मिल रह है जिसके बाद ग्राहकों ने खरीदने के लिए लाइन ही लगा दी है। फ्लिपकार्ट पर और भी बहुत सारे सामान हैं जिन्हें आप बेहद ही कम कीमतों पर खरीद सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए हमें फोलो करें।