Dainik Haryana News

IPL 2023 : आईपीएल 2023 में दिल्ली को रोहित शर्मा ने पछाड़ा

 
IPL 2023 : आईपीएल 2023 में दिल्ली को रोहित शर्मा ने पछाड़ा
IPL Latest News : DC 19.4 ओवर में 172 रन ही बना सकी। दिल्ली की और से कप्तान डेविड वार्नर ने 51 रन बनाए,तथा अक्षर पटेल ने हर बार की तरह जबरदस्त बल्लेबाजी की 25 गेंदो में ताबड़तोड़ 54 रन बनाए। तो वहीं मनीष पांडे का भी 26 रन का योगदान रहा। Dainik Haryana News : Tata IPL 2023 (नई दिल्ली): Tata IPL 2023 का रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। सभी टीमें अपनी-अपनी फार्म वापस पा रही हैं। जो टीमें पहले 2-2 मैच हार चुकी थी। वो अब जीत के रास्ते पर हैं। कल MI ने DC को हराकर TATA IPL 2023 में अपनी पहली जीत हासिल की। कल MI और DC के बीच खेले गए मैच में MI ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी DC की टीम ने अच्छी शुरुआत की, 18 वें ओवर तक सब कुछ सही चल रहा था। 19 वां ओवर लेकर आए बैरनडाफ के ओवर में खेल पलट गया। इस ओवर में 4 विकेट गई। 3 गई गेंदबाज के खाते में एक मिला रन आउट, और एक रन आया। DC 19.4 ओवर में 172 रन ही बना सकी। दिल्ली की और से कप्तान डेविड वार्नर ने 51 रन बनाए,तथा अक्षर पटेल ने हर बार की तरह जबरदस्त बल्लेबाजी की 25 गेंदो में ताबड़तोड़ 54 रन बनाए। तो वहीं मनीष पांडे का भी 26 रन का योगदान रहा। READ ALSO : IPL History: आईपीएल इतिहास में किस-किस ने लुटाए एक ओवर में सबसे ज्यादा रन,तो किन टीमों ने किया सबसे ज्यादा का स्कोर चेज 173 रनो का पिछा करने उतरी टीम MI की शुरुआत अच्छी रही कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन( Captain Rohit Sharma and Ishan Kishan) की जोड़ी नें टीम के लिए पहली विकेट की साझेदारी करते हुए 70 रन जोड़े। MI ने अपना पहला विकेट ईशान किशन का रन आउट के रूप में खोया। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा और तिलक वर्मा( Rohit Sharma and Tilak Verma) की जोड़ी ने टीम को जीत के नजदीक ला खड़ा किया। READ MORE : Post Office की स्कीम में मिल रहा FD से भी ज्यादा ब्याज, आज ही करें आवेदन टीम को 20 वें ओवर की अंतिम गेंद पर जीत मिली। MI की और से कप्तान रोहित( Captain Rohit) ने 65 रन तथा तिलक वर्मा( Tilak Verma) 41 रन और ईशान किशन( Ishaan Kishan) ने 31 रन का योगदान दिया। बात करें दोनो टीमों की गेंदबाजी की तो DC की और से मुकेश कुमार( Mukesh Kumar) ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। तथा MI की और से पियूष चावला और बेरनडाफ( Piyush Chawla and Berndaugh) ने 3-3 विकेट लिए। IPL का रोमांच बढ़ता ही जा रहा है।