Dainik Haryana News

IPL 2023 : निकोलस पूरन के आगे RCB धव्स्त

 
IPL 2023 : निकोलस पूरन के आगे RCB धव्स्त
Tata IPL 2023 : पूरन ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरू करदी। पूरन ने 19 गेंदों में 62 रन की पारी खेल LSG को जीत दिला दी। LSG ने एक विकेट से मैच जीत लिया। RCB के बल्लेबाजों का अच्छा खेल काम नही आया। Dainik Haryana News : Tata IPL  2023 (ब्यूरो): Tata IPL 2023 का क्या कहना। एक के बाद एक रोमांचक मैच देखने को मिल रहा है। कल Tata IPL 2023 का 15 वां मैच RCB VS LSG के बीच खेला गया । दोनों ही पारियों में हवाई फायर देखने को मिले। LSG नें टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। RCB की ओपनर जोड़ी फाफ डू प्लेसी( Du Plessis) और विराट कोहली(Virat Kohli) ने LSG के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। RCB की और से कप्तान डू प्लेसी नें नाट आउट 79* रन बनाए,तथा विराट कोहली ने 61 और ग्लेन मैक्सवल( Glenn Maxwell) ने 59 रन की पारी खेली। और 20 ओवर में LSG के लिए 212 रन का बड़ा लक्ष्य रखा। READ ALSO : Railway Rules : कभी ना तोड़े रेलवे के ये नियम, वरना हो सकती है जेल! रनों का पिछा करने उतरी LSG की टीम की शुरुआत कुछ अच्छी नही रही और पहले 2 विकेट जल्दी ही गंवा दिए। आगे बल्लेबाजी करने आए मार्कस स्टायनिस नें अच्छा खेल दिखाया 30 गेंदों में 65 रन की पारी खेल टीम को जीत के नजदीक ला खड़ा किया। 5 ओवर में LSG को 11 की औसत से रन बनाने थे। आगे बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन। पूरन ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरू करदी। पूरन ने 19 गेंदों में 62 रन की पारी खेल LSG को जीत दिला दी। LSG ने एक विकेट से मैच जीत लिया। RCB के बल्लेबाजों का अच्छा खेल काम नही आया। READ MORE : India after independence: आजादी के बाद भारत को सफलता की पटरी पर लाने वाले 5 महान वयक्ति! निकोलस पूरन( Nicholas Pooran) ने RCB के मनसूबो पर पानी फेर दिया। बाद करें RCB की गेंदबाजी की तो मोहम्मद सिराज और वेयन पारनेल ने 3-3 विकेट लिए तथा हर्षत पटेल ने 2 विकेट लिए। तथा LSG के गेंदबाजों ने अमित मिश्रा तथा मार्क वुड ने 1-1 विकेट लिए। RCB के 211 रन पर 2 ही विकेट गीरे थे।