Share Market : अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। IPO के शेयर ने मार्केट में तहलका मचा दिया है। आइए जानते हैं कितने रूपये चढ़ा शेयर।
Dainik Haryana News,Stock Market (चंडीगढ़): IPO को 27 सितंबर को 129.08 गुना सबस्क्रा इब किया गया है। आईपीओ के खुदरा मूल्य की बात की जाए तो वो 180.42 गुना और गैर-सस्थागत निवेशक को 147.16 पर बुक कर लिया गया है। इसको अलावा संस्थागत हिस्से के आईपीओ को 25.27 गुना सब्सक्रिप्शन किया गया है।
READ ALSO :Rule Change : 1 अक्टूबर से बदल रहा है नियम, जल्द कर ले अपनी जरूरी काम 80 रूपये के पार जा सकती है लिस्टिंग:
इंस्पायर फिल्म आईपीओ(IPO) का शेयर प्रा इज आज 24 रूपये प्रति शेयर है। यानी शेयर का रेट 83 रूपये के पार जा सकता है। देखा जाए तो 40.68% प्रीमियम हो सकता है। आईपीओ का बैंड 56 से 59 रूपये प्रति शेयर लिस्ट किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइट 2 हजार रूपए है। READ MORE :
Ind Vs Eng Warm Up Match Live: भारत और इंग्लैंड के बीच विश्व कप 2023 का पहला Warm Up मैच शुरू आपको कम से कम 1 लाख 18 हजार रूपए का निवेश करना होगा। आईपीओ(IPO) पूरी तरह से 35.98 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है। कंपनी का लक्ष्य 21.23 करोड़ रुपए इकट्ठे करना है। आईपीओ(IPO) बोली के लिए 25 सितम्बर तक खुला था। 3 अक्टूबर को आईपीओ का अलॉटमेंट, 4 अक्टूबर को रिफंड शुरू करती है। 5 अक्टूबर को योग्य निवेशक डीमेंट खाते में शेयर को जमा कराएंगे।