IPO Irregularities : 2.5 लाख निवेशकों को मिल रहे 15 करोड़ रूपये, जानें क्या है मामला
Aug 25, 2023, 09:55 IST
IPO : अगर आप भी किसी स्कीम में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपके एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आपको महज 2.5 लाख के निवेश से 15 करोड़ रूपये का रिटर्न मिल रहा है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में डिटेल से। Dainik Haryna News,Securities and Exchange Board of India(New Delhi) : सेबी(SEBI) ने आईपीओ से जुड़े धोखे के मामले में काम करना शुरू कर दिया है। दरअसल, यह मामल साल 2003 से लेकर 2005 के दौरान का है निवेशकों को तीसरे चरण में 15 करोड़ रूपये लौटाए जाएंगे जिसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले और दूसरे चरण की बात की जाए तो उसमें संस्था ने 23. 28 करोड़ रूपये लौटाए थे। READ ALSO :Kisan News : इस बैंक ने किसानों की कर दी मौज, अभी-अभी दी जानकारी 18.6 करोड़ रूपये निवेशकों को दिए जा चुके हैं। तीसरे चरण में 2.58 लाख निवेशकों को 14.87 करोड़ रूपये दिए जाएंगे। संस्था की और से जानकारी दी जा रही है कि 2005 तक आईपीओ(IPO) में निवेशकों के साथ धोखा किया गया था। कंपनी ने मामले की जांच करी और पता चला कि पूरा पैसा गैर कानूनी तरीके से निवेशकों से लिया गया है जिसको अब वापस लौटाया जाएगा।