IPS Shweta Srivastava Son Accident : IPS श्वेता के बेटे को जिसने 120 की स्पीड में टक्कर मारने वालों को पुलिस ने पकड़ा, आरोपी के हैं हाई लिंक
Nov 22, 2023, 19:19 IST
UP IPS Son Accident: उत्तर प्रदेश की राजधानी में मंगलवार को एक बेहद ही दर्दनाक घटना घटी थी, जहाँ आईपीएस श्वेता श्रीवास्तव के बेटे को एक तेज स्पीड से आ रही कार ने टक्कर मार दी और मौके से आरोपी फरार हो गया था। लेकिन पुलिस ने 24 घंटों के अंदर आरोपियों को उनके घर से ही गिरफ्तार कर लिया, लेकिन दोनों ही आरोपियों हाई प्रोफाइल से हैं। Dainik Haryana News: IPS Shweta Srivastava Son Accident(चंडीगढ़): पुलिस ने आईपीएस श्वेता श्रीवास्तव के टक्कर मारने वालों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान सार्थक सिंह और देवश्री वर्मा के रूप में पहचान हुई है। दोनों की हाई प्रोफाइल है। IPS के बेटे को तेज रफ्तार कार से कुचलने वाले आरोपियों में एक सपा नेता का बेटा है तो दूसरा सराफा व्यापारी का बेटा है।