Dainik Haryana News

IPS Success Story: 4 बार युपीएससी की परीक्षा में फैल होने के बाद 5 वों बार बनी आईएएस अफसर

 
IPS Success Story: 4 बार युपीएससी की परीक्षा में फैल होने के बाद 5 वों बार बनी आईएएस अफसर
Success Story: IAS,IPS की नौकरी पाना कोई आसान काम नहीं है। इसके लिए पता नहीं कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं। और कोई UPSC जैसी परीक्षा में चार बार नाकामयाब हो जाए तो क्या होगा। लेकिन कुछ के होंसले इतने बुलंद होते हैं हार मानना उन्हे पसंद ही नहीं है। Dainik Haryana News: #UPSC Success Story: ऐसी ही कहानी है मोहिता शर्मा (IPS Mohita Sharma) की। मोहिता के पिता मारूति में काम करते हैं और उनकी माता घर का काम संभालती हैं। अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा देना का पुरा प्रयास किया। इंजिनियर की पढ़ाई करने के बाद मोहिता ने UPSC की तैयारी करने का फैसला लिया। और मोहिता इसकी तैयारी में लग गई। मोहिता कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सिट पर भी बैठ चुकी हैं। और मोहिता ने 1 करोड़ का इनाम जीता था। उनसे 1 करोड़ का सवाल पुछा गया था कि पहले विश्वयुद्ध मेंं पहली बार किस विस्फोट का इस्तेमाल किया गया था। Read Also: Haryana Government Job : हरियाणा में होने जा रही 65 हजार पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन मोहिता ने इसका सही ज्वाब आरडीएक्स(RDX)  दिया था और वो1 करोड़ जीत गई थी। मोहिता शुरू से ही पढ़ाई में तेज थी। मोहिता ने UPSC की परीक्षा क लिए कुल 5 प्रयास किए। जिसमें से वो 4 बार असफल रही। लेकिन उनकी हार ना मानने की जिद ही उनके काम आई और अपने पांचवे प्रयास में मोहिता ने आल इंडिया 262 रैंक लाकर अपने IPS बनने के सपने को पुरा किया। मोहिता शर्मा सोशल मिडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। और Instagram पर उनको 114K लोग फॉलो करते हैं। जहां बहुत से लोग एक यां दो प्रयास में ही हार मान जाते हैं। और वो भी UPSC जैसी परीक्षा। ऐसे में पांच बार UPSC की परीक्षा में प्रयास करना सराहनिय है। Read Also: Gas-Cylinder Price : गैस सिलेंडर को बुक करने से पहले जान लें ये जरूरी बात, वरना हो सकता है नुकसान ऐसे युवा अपने प्रयासों की कहानी पिछे छोड़ जाते हैं। और जो लोग हार मान कर अपने घर बैठ जाते हैं ये कहानी उनमें एक उम्मीद जगा देगी। जिनके होंसलों में जान होती है और कुछ करने का जज्बा मन में होता है वो हार नहीं मानते। चाहे सफलता पाने में कितनाही समय क्यों न लग जाए। वो अपने प्रयासों में लगे रहते हैं और अपनी हर एक हार से सबक लेकर और भी मजबूती के साथ सामने आते हैं। ऐसी ही सफलता की शर्मा की जिसने पांचवे प्रयास में IPS अफसर बनके अपने और अपने माता पिता का सपना पुरा किया। मोहिता के पति भी एक IFS अफसर हैं। जो हर समय मोहिता का साथ देते है।