Dainik Haryana News

IPS Success Story: पिता ने रेहडी लगाकर बेटे को पढ़ाया, बेटे ने आइपीएस बनकर दिया तोहफा

 
IPS Success Story: पिता ने रेहडी लगाकर बेटे को पढ़ाया, बेटे ने आइपीएस बनकर दिया तोहफा
Success Story: देश में आइपीएस तथा आईएएस का औधा बहुत बड़ा है। इस नौकरी को पाना इतना आसान नहीं है। इनका जैसा नाम है, सौहरत हे इनको पाना भी उतना ही मुश्किल है। आए साल बहुत से युवा मेहनत कर अपना सब कुछ त्याग यूपीएससी की तैयारी कर उसकी परीक्षा का में भाग लेते हैं। Dainik Haryana News: #UPSC Success Story: हर किसी को इसमें सफलता तो नहीं मिल पाती। लेकिन UPSC की तैयारी करना और उसका हिस्सा बनना भी एक होंसले की बात है। बहुत से ऐसे IPS अधिकारी हैं जिनको गरीबी की मार झेलनी पड़ी है। लेकिन अपनी मेहनत और लगन से देश की सबसे कठिन परिक्षा को पास कर नौकरी पाई है। एक ऐसे ही IPS अफसर की कहानी हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसने गरीबी की मार सहते हुए सबसे कम उम्र में IPS बनने का गोरव पाया है। Read Also: Business men Success Story: होटल में झाडू लगाने से लेकर 2 हजार करोड़ का सफर ऐसे तय किया इस बिजनेसमेन ने तो चलिए शुरू करते हैं गुजरात के सूरत के रहने वाले साफिन हसन (IPS Safin Hasan )के सफलता की कहानी। साफिन हसन साफिन का बच्चपन गरीबी में ही निकला। साफिन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सरकारी स्कूल से की। स्कूल की पढ़ाई करते समय ही आईपीएस बनने का सपना देख लिया था। साफिन के माता पिता अच्छी नौकरी करते थे, लेकिन किसी कारण वस उनकी नौकरी छुट गई। नौकरी छुटने के बाद उनके घर का काम भी बीच में रह गया। घर का काम पुरा करने के लिए माता पिता ने बहुत मेहनत की। दिन में देहाडी मजदूरी करते। रात को अंडे की रेहडी लगाते तथा देर रात तक घर के लिए इंट ढोते थे। Read Also: Viral Jokes: दोस्तो हंसना भी जरूरी है साफिन इस समय स्कूल की पढ़ाई कर रहे थे। साफिन ने एक आईपीएस अधिकारी को अपने स्कूल में देखा जिसे टीचर बहुत इज्जत दे रहे थे। तभी से साफिन ने मन बनाया की वो आईपीएस अधिकारी बनेंगे। साफिन स्कूली शिक्षा पुरी होने के साथ ही UPSC की तैयारी करने लगे। घर के हालात भी कुछ ठिक नहीं थे। माता पिता की नौकरी चली जाने के बाद बहुत सी मुश्किलों नें साफिन के परिवार को घेर लिया था। साफिन ने अपनी मेहनत जारी रखी और हर प्रकार की विपरीत परिस्थितियों से लड़ते हुए अपनी मेहनत जारी रखी। साल 2017 में साफिन ने UPSC की परीक्षा में भाग लिया और उनकी मेहनत रंग लाई। Read Also: Tata Save The Life: टाटा ने बचाई 5 लोगों की जान साफिन ने आल इंडिया रैंक 570 हासिल किया। इसके बाद उनको IPS के पद के लिए चुना गया। घर वालों को जब इसका पता लगा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। साफिन ने अपने माता पिता को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए कहा कि उनके माता-पिता नें इसके लिए बहुत मेहनत की है।