Dainik Haryana News

IPS Success Story: मजदूर मां-बाप की बेटी ने आईपीएस अफसर बनकर किया नाम रोशन

 
IPS Success Story: मजदूर मां-बाप की बेटी ने आईपीएस अफसर बनकर किया नाम रोशन
Success Story: IPS,IAS कौन नही बनना चाहता। हर कोई अच्छी नौकरी पाकर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करना चाहता है। लेकिन दोस्तो यह काम इतना आसान नहीं है। इसके लिए देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC को पास करना पड़ता है। लाखों युवा हर साल UPSC का हिस्सा रहते हैं। लेकिन इनमे से अफसर कुछ ही बन पाते हैं। बहुत से अफसर जीवन में अनेकों दुखों का सामना करते हुए यहां तक पहुंचते।   Dainik Haryana News: IPS Divya Tanwar Success Story:ऐसी कहानी है हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले की रहने वाली दिव्या तंवर (IPS Divya Tanwar)की। दिव्या ने आरंभिक शिक्षा महेंद्रगढ़ से ही प्राप्त की, जब वो स्कूल की ही पढ़ाई कर रही थी तो उनके पिता का देहांत हो गया।   दिव्या पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, तथा परिवार की सारी जिम्मेदारी उनकी माँ के कंधों पर आन पड़ी। दिव्या की मां ने मेहनत मजदूरी करके अपने तीनों बच्चों को पढ़ाया लिखाया। Read Also: Electronic Scooter New Feature: इलेक्ट्रॉनिक स्कूटरों में दिए इस नए फीचर की वजह से कोई चोर इसे चुरा नही सकेगा! दिव्या ने B.SC पास करने के बाद UPSC की तैयारी करनी शुरू कर दी। बिना किसी कोचिंग के दिव्या घर पर रहकर ही 10 से 12 घंटे तैयारी करने लगी। उनकी कड़ी मेहनत और लगन रंग लाई।   दिव्या तंवर (IPS Divya Tanwar) साल 2021 में UPSC की परीक्षा पास कर IPS अफसर बनने में सफल रही, तथा अपनी माँ का नाम रोशन किया। दिव्या (IPS Divya Tanwar)ने अपने और अपनी मां के सपने को पूरा किया। Read Also: Petrol Price Hike : आमजन को महंगाई का एक और झटका, 14 रूपये महंगा हो सकता है पेट्रोल! दिव्या का कहना है कि उनकी मां बबीता( Babita Tanwar) ने सिलाई कढ़ाई मेहनत मजदूरी करके जीवन में कष्टों का सामना करके तीनों भाई बहनो की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की कोई भी रूकावट नही आने दी। दिव्या तंवर के IPS मे सलेक्सन होने के बाद पुरे परिवार का खुशी का ठिकाना नहीं रहा।