गोवा घूमने वालों के लिए IRCTC लेकर आया सस्ता टूर पैकेज, अभी कर लें बुक
Sep 7, 2023, 15:56 IST
Goa Tour Package : गोवा की बीच सभी को पसंद होती है और जितने भी नए कपल होते हैं सभी वहां पर घूमने के लिए जाते हैं। गोवा का टूर पैकेज काफी महंगा होता है। ऐसे में आपको इस बार पैसों की टेंशन लेने की कोई जरूत नहीं है, क्योंकि रेलवे आपको बेहद ही सस्ते में गोवा घूमने का मौका दे रहा है। आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में। Dainik Haryana News,IRCTC Tour Package(ब्यूरो): आइआरसीटीसी समय-समय पर अपने यात्रियों के लिए काफी सस्ते टूर पैकेज लेकर आता रहता है। हालांकि, ज्यादातर धार्मिक स्थलों के लिए टूर पैकेज लेकर आता है लेकिन इस बार रेलवे आपके लिए गोवा का टूर पैकेज लेकर आया है। READ ALSO :Indian Railway : इन देशों में आज भी क्यों नहीं दौड़ती ट्रेन, लोगों को है इंतजार ये टूर चार दिनों के लिए है जो 6 से 9 अक्टूब तक होगा। सभी जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से देने जा रहे हैं। उसके बावजूद भी अगर कुछ रह जाता है तो आप रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर डिटेल को चुक कर सकते हैं और टूर के लिए टिकट को बुक कर सकते हैं।