Dainik Haryana News

IRCTC Tour package : रेलवे दे रहा सस्ते में कश्मीर घूमने का मौका, लेकर आया नया टूर पैकेज

 
IRCTC Tour package : रेलवे दे रहा सस्ते में कश्मीर घूमने का मौका, लेकर आया नया टूर पैकेज
Indian Railway News : अगर आप भी कश्मीर घूमने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको लिए रेलवे एक सुनहरा मौका लेकर आया है। आईआरसीटीसी बहुत से ऐसे टूर पैकेज लेकर आता है जिसमें आप बेहद ही कम पैसों में लंबे टूर कर सकते हैं। ऐसा ही एक टूर इस बार लेकर आया है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। आइए खबर में जानते हैं इस टूर पैकेज की डिटेल्स। Dainik Haryana News,IRCTC Kashmir Tour(चंडीगढ): कश्मीर की वादियों में कौन नहीं घूमना चाहता है। हर साल लाखों की संख्या में लोग वहां पर घूमने के लिए जाते हैं अपनी छुट्टियां मनाने के लिए जाते हैं। इस बार भी अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। रेलवे आपके लिए सितंबर में कश्मीर घूमने का टूर निकाल रहे हैं इस टूर में आपको 6 दिन और 5 रात के लिए भेजा जा रहा है। READ ALSO :India vs Ireland 1st T20 Live: आयरलैंड दौरे पर ये युवा संभालेगा टीम इंडिया की कमान जहां पर आप पूरे 6 दिन इस स्वर्ग पर घूम सकते हैं और मजा ले सकते हैं। इसमें आप श्रानगर, सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम में घूमने का मौका दिया जाएगा। खास बात ये है कि आपको हवाई जहाज के जरिए ही वहां पहुंचाया जाएगा। टूर पैकेज में ही आपको रहने के होटल, डल झील में आपको हाउस बोट में ठहरने का मौका और खाना पीना सब कुछ ही इसके साथ में दिया जाएगा। दो समय का खाना आपको दिया जाएगा और हर जगह जाने के लिए बस दी जाएगी। इसके साथ ही आईआरसीटीसी(IRCTC) आपको Travel Insurance भी दे रही है।

कितने लगेंगे पैसे?

READ MORE :Chhattisgarh Election 2023: एक बार फिर चाचा-भतीजा आमने सामने, कांटे की होगी टक्कर इसमें आपको प्रति व्यक्ति 42,795 रूपये देने होंगे, दो लोगों को 38,665 रूपये और तीन लोगों को 37,470 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से देने होंगे। अगर आप भी कश्मीर की वादियों का मजा लेना चाहते हैं तो आज ही टिकट को बुक कर सकते हैं और सितंबर के महीने में जा सकते हैं।