Irfan Pathan Viral Tweet: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मैच रद्द होने से इरफान पठान का टविट हुआ तेजी से वायरल
Sep 3, 2023, 10:34 IST
India vs Pakistan: कल भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला खेला गया और बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाया। कल मैच रद्द होने की वजह से भारत के पूर्व आलराउंडर इरफान पठान का एक टविट तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद से इरफान पठान के इस टविट का लोग तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं। Dainik Haryana News: Breaking News(चंडीगढ़): भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा ही हाई टेंशन मुकाबला रहता है, दोनों ही टीमें पुरी तैयारी के साथ मैदान पर आती हैं और दोनों ही टीमों के ऊपर दबाव बना रहता है। अकसर भारती पाकिस्तान के मैच के बाद जब पाकिस्तान मैच हारता है तो पाकिस्तान से टीवी तोड़ने की खबरें सामने आती हैं। इसी बात पर इरफान पठान ने एक टविट किया जो तेजी से वायरल हो रहा है। इरफान पठान ने मैच रद्द होने के बाद टविट करते हुए लिखा की आज बहुत सारे पड़ोसियों के टीवी बच गए। पठान का यह टविट तेजी से वायरल हो गया। बहुत से लोगों ने इस पर अपना रिपलाय दिया। Read Also: Weather Update: खाड़ी में उठा तुफान, हरियाणा में होगी जमकर बारिश कुछ ने कहा ही आपको इस तरह का टविट नहीं करना चाहिए, तो एक ने लिखा पठान भाई पड़ोसियों को ड्यूटी पर लगा दिया। एक फैंन ने तो टूटे हुए टीवी की तस्वीर के साथ पाकिस्तानी फैंन की तस्वीर भेजी। पिछले दिनों पुरूष हाकी एशिया कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया हाकी टीम ने पाकिस्तान को 2-0 से करारी हार दी थी। भारत और पाकिस्तान अगर सुपर 4 में मुकाबले जीतती हैं तो 10 सितंबर को फिर से दोनों के बीच टक्कर होगी। Read Also: India vs Pakistan: बारिश नहीं इस वजह से हुआ भारत और पाकिस्तान का मैच रद्द अगर दोनों ही टीमें सही से चलती रही तो पहली बार 16 सितंबर को फाइनल में टकरा सकती हैं।