Dainik Haryana News

Ishaan Kishan: अच्छा खेलने पर भी मौके नहीं, मानसिक प्रभाव यां कुछ और अचानक बाहर हुए ईशान किशन

 
Ishaan Kishan: अच्छा खेलने पर भी मौके नहीं, मानसिक प्रभाव यां कुछ और अचानक बाहर हुए ईशान किशन
Team India: ईशान किशन साऊथ अफ्रीका के साथ खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैच सीरीज के लिए चुने गए थे, लेकिन अचानक से वो टीम इंडिया से बाहर हो गए। ईशान किशन चोटिल भी नहीं हैं तो फिर उनके बाहर होने का कारण कुछ समझ नहीं आ रहा। इसकी वजह चौंकाने वाली सामने आई है। Dainik Haryana News: Cricket News(ब्यूरो): ईशान किशन(Ishaan Kishan) लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए हैं। इतने समय से टीम का हिस्सा होने के बाद भी ईशान किशन को मौके बहुत कम मिलते हैं। लगातार अच्छा खेल दिखाने के बाद भी ईशान किशन की टीम में जगह नहीं बन पा रही। ईशान किशन का ओपशन तब चुना जाता है जब कोई बड़ा खिलाड़ी बाहर हुआ हो और उसमें भी और विकल्प ढूंढ लिए जाते हैं। ताजा मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ईशान किशन ने लगातार टीम का हिस्सा होने पर भी मौके ना मिलने से वो मानसिक रूप से थक चुके हैं। Read Also: Elvish Yadav के साथ जम्मू में हातापाई, वीडियो हुआ वायरल मानसिक थकान के चलते ईशान किशन(Ishaan Kishan) ने टीम मेनेजमेन्ट से रेस्ट का अनुरोध किया और वो अपने घर लौट आए। ईशान किशन 2023 में जीतने भी टूर्नामेंट टीम इंडिया ने तीनों ही फार्मेट में खेले हैं ईशान किशन उन सब का हिस्सा रहे हैं। ईशान किशन को मौके बहुत कम मिले हैं। इस बार भी साऊथ अफ्रीका के साथ टी 20 और वन-डे में उनको मौका नहीं मिला। ईशान किशन ने इसी के चलते मानसीक थकान के कारण मैनेजमेंट से रेस्ट मांगा है। अजय जडेजा ने भी ईशान किशन(Ishaan Kishan) को लेकर कहा था कि दौहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन को एक परिपक्व खिलाड़ी बनाने के लिए नियमित रूप से मौके दिए जाने चाहिए। बहुत कम मौके इस खिलाड़ी को दिए जा रहे हैं। Read Also: Rachna Tiwari Dance Video : रचना तिवारी का डांस देखकर लोग हुए पानी-पानी अजय जडेजा ने यह भी कहा की हम खिलाड़ी चुनते नहीं हैं बल्कि उनको रोजेक्ट करते हैं। अगर किसी खिलाड़ी को मौके ही नहीं मिलेंगें तो वो खिलाड़ी कैसे बनेगा। ईशान किशन ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले अपने दम पर खेल का नतीजा बदल सकते हैं।