Israel and Hamas News : अस्पताल पर हमले में 500 लोगों की मौत, जानें पूरी डिटेल
Oct 18, 2023, 09:20 IST
Israel and Hamas Latest News : इजरायल और हमास के बीच होने वाली जंग रूकने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार रात को हमास ने गाजा के अस्पताल पर हमला किया है जिसमें 500 लोग मारे जा चुके हैं। दोनों तरफ की बात की जाए तो अभी तक 4500 लोगों की मौत हो चुकी है। आइए खबर में जानते हैं बाकि की डिटेल। Dainik Haryana News,Israel and Hamas Live News(नई दिल्ली): इजरायल के प्रधानमंत्री का कहना है कि गाजा में जो हुआ है उसका पूरी दुनिया को पता होना चाहिए। उनका कहना है कि आंतकवादियों ने यहां हमला किया है जिन लोगों ने हमारे बच्चों को मारा है वो अपने बच्चों को भी मारते हैं। आईडीएफ ने रिपोर्ट में बताया है कि हमले के लिए इस्लामिक जिहाद जिम्मेदार है। शत्रु की और से कई रॉकेट छोड़े गए थे जिनमें से कुछ गाजा के अस्पताल पर छोड़े गए हैं और 500 लोगों की मौत हो गई है। READ ALSO :Vastu Tips : घर की इसी दिशा में क्यों रखा जाता है मछलियों का जोड़ा हमला गाजा के अल अहली अस्पताल पर हुआ है जिसमें लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। इस अस्पालात में बहुत से घायल लोग हमले के जो पहले ही शिकार हो चुके थे वो अपना इलाज करवा रहे थे। गाजा के स्वास्थय मंत्री ने पहले ही इस बात को लेकर दावा किया था कि मंगलवार को गाजा के अस्पताल पर हमला हो सकता है। इजरायल फिलिस्तानी संघर्ष को लेकर संयुक्त राष्टÑ परिषद संघ की इमरजेंसी बैठक को बुलाया गया है। बहरीन ने इस हमले के बाद सीजफायर की अपील की है। साउदी अरब, तुर्की, बहरीन, आदि देशों ने इस हमले का इजरायल पर आरोप लगाया है। गाजा के अस्पताल पर होने वाले हमले को WHO ने भी निंदा करी है और इस हमले का विरोध भी किया है। यह अस्पताल गाजा के 20 अस्पतालों में से एक था। जहां पर हजारों लोगों ने इलाज के लिए शरण ली थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन( World Health Organization) का कहना है कि इजरायली सेना हो लोगों को नॉर्थ गाजा खाली करने के आदेश को वापस ले लेना चाहिए। ऐसे में नियमों का पालन करना भी जरूरी होता है। READ MORE :Rashifal : कल से इन 5 राशि वाले जातकों को होगा तगड़ा लाभ, जान लें अपना राशिफल अस्पतालों में शरण लिए मरीजों को सुरक्षित करना चाहिए ना कि उनको टारगेट करें। देश के सभी मंत्रियों ने अस्पताल और निर्दोश लोगों पर होने वाले हमले को बेबुनियाद बताया है जिसमें बिना गलती के लोगों को मार दिया गया है। सभी ने इस हमले का विरोध किया है। गाजा में तीन हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल के हमले के बाद हमास के तीन हजार लोग मारे जा चुके हैं और 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। चारों और मौत की खबर फैल चुकी है।