Israel War: गाजा पट्टी पर काल बनकर टूट रहा, इजरायल का ये हथियार
Oct 16, 2023, 20:30 IST
Israel Attack on Gaza Pati: इजरायल में 7 अक्तूबर को गाजा पट्टी की और से हमला हुआ(Israel War)था। इसके बाद से माहौल खराब चल रहा है और हमास और इजरायल के बीच जंग जारी है। हमाश ने अचानक से गोलीबारी और राकेट दागना शुरू किया और 5 हजार के करिबन राकेट दाग दिए। Dainik Haryana News: Israel Attack on Hamas(चंडीगढ़): इसके बाद से गाजा पट्टी पर इजरायल ने हमला कर दिया। इजरायल की और से हमले इतने खतरनाक हैं कि गाजा पट्टी से लोग तेजी से अपने घरों को छोड़ पलायन कर रहे हैं। हमास ने के हमलों में 1300 इजरायली नागरिकों के मारे जाने के बाद से इजरायल का कहर गाजा पट्टी पर जारी है। इजरायल ने अपने 26 फिट लंबा बख्तरबंद बुलडोजर युद्ध में उतार दिया है जो इजरायली सैनिकों के लिए आगे चलते हुए रास्ता साफ कर रहा है। इस बुलडोजर पर राकेट लांचर भी फैल है, गोलियों के असर करने की तो बात दूर है। Read Also: Australia vs Sri Lanka live Match: अच्छी शुरूआत करने के बाद भी श्रीलंका सस्ते में निपटी इजरायल के इस बुलडोजर पर 15 टन से भी ज्यादा सुरक्षा कवच लगा है, जिस पर राकेट का भी असर नहीं होता। इजरायल के इस घातक हथियार का नाम D9R है। बताया गया है कि पहली बार इस बुलडोजर का इस्तेमाल 1950 में किया गया था। खास कर इस बुलडोजर का इस्तेमाल बारूद की सुरंगों और दुश्मन की चौंकियो को तोड़ने के लिए किया जाता है। इजरायल के इस हथियार से आतंकी कांप रहे हैं। इजरायल का यह बुलडोजर मुश्किल से मुश्किल बाधा को इतनी आसानी से पार करता है जैसे एक मच्छर को मसल दिया हो। Read Also: Sapna Chaudhary : सपना चौधरी ने स्टेज पर लचकाई कमर, फैंस हुई मदहोश इजरायल के इस हथियार की कीमत 7.5 लाख पाऊंड के करीब बताई जा रही है। इजरायल का ये घातक हथियार आतंक पर कहर बनकर टूट पड़ा है।