Dainik Haryana News

Israel War: इजराइल ने गाजा पट्टी की सुरंगों से शिकार निकालने के लिए लगाया अनोखा तरीका

 
Israel War: इजराइल ने गाजा पट्टी की सुरंगों से शिकार निकालने के लिए लगाया अनोखा तरीका
Israel and Hamas War: इजराइल और हमाश के बीच युद्ध Israel War)अभी भी चल रहा है। हमाश ने इस युद्ध की शुरूआत की थी और अब पिछा छुड़ाना मुश्किल हो रहा है। बीच में हमले रोक दिए गए थे, लेकिन इजरायल ने फिर से हमले शुरू कर दिए हैं। Dainik Haryana News: War between Israel and Hamas(चंडीगढ़): इजराइल की नजर हमाश के मुखिया जो गाजा पट्टी में रहकर हमाश के आतंकियों का नेतृत्व कर रहा उस पर बनी हुई है। मोसाद सिनवार को पागलों की तरह तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि हमाश के आतंकी गाजा पट्टी में फैले सुरंगों के जाल में छिपे बैठे हैं। खबर है कि हमाश का मुखिया सिनवार भी इन्ही सुरंगों में छिपा बैठा है जिसे मौसाद खोज रही है। Read Also: Road Accident : एक साथ दो बहनों का उजड़ा सुहाग, दोनों के पतियों की सड़क हादसे में एक साथ मौत इजरायल ने गाजा की सुरंगों में पानी भरना शुरू कर दिया है, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं की ये तरीका काम करेगा। इजरायली सेना का कहना है कि इस महीने 500 शुरंगों के आस पास को नष्ट कर दिया गया है। इजराइल एक के बाद एक आत्मघाती हमले गाजा पट्टी पर कर रहा है। गाजा पट्टी को पुरी तरह से तबाह कर दिया गया है। बिच में हमले इजरायल की और से रोक दिए गए थे, बंदकों को छोड़ने के बाद और भी बंदको के होने की खबर है जिसके बाद इजरायल ने गाजा पट्टी पर फिर से हमले शुरू कर दिए। Read Also: Success Story: IAS ने 4 बार फैल होने पर भी नहीं मानी हार, 5 वीं बार लिखदी सफलता की कहानी काफी दिन हो चुके हैं दोनों के बीच युद्ध शुरू हुए और अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है।