Dainik Haryana News

Israel's Hamas War: इजराइल की हमास पर जवाबी करावाई, दुनिया की नजरें टिकी इस युद्ध पर

 
Israel's Hamas War: इजराइल की हमास पर जवाबी करावाई, दुनिया की नजरें टिकी इस युद्ध पर
Israel's News: इजराइल और हमास(Israel's Hamas War)के बीच एक जंग छिड़ चुकी है, जिसकी शुरुआत हमास की और से हुई। हमास ने इजराइल में दक्षिण की और गाज से इजराइल में घुसते हुए Dainik Haryana News:Israel's  War Update(चंडीगढ़): गोलीबारी करनी शुरू कर दी। इसके बाद भी हमले रूके नहीं और हमास की और से इजराइल पर 5 हजार राकेट दागने की खबर सामने आई। इजराइल ने इस अचानक से हुए हमले के बाद फिलिस्तीन पर धावा बोल दिया। हमास को अपने इस कुकर्म के लिए तैयार रहने को कहा है। इजराइल सैना अब लगातार हमास पर हमला कर रही है। इसका भयानक अंजाम देखने को मिल रहा है। इन हमलों में इजरायल और फिलिस्तीन दोनों के लोग मारे जा रहे हैं। भारत के पीएम नरेंद्र मोदी जी ने इस जंग में इजरायल के साथ खड़े रहने की बात कही है। इजराइल तेजी से हमले कर रहा है। Read Also: Success Story : पहले प्रयास में IAS अफसर बनी प्रीति चंद्रा इजराइल पहले कह चुका है और बार-बार कह भी रहा है कि हमास को इसका अंजाम भूगतना होगा। जवाब ऐसा दिया जाएगा कि पुरी दुनिया याद रखेगी। इजराइल पहले भी ऐसा कर चुका है। कई देशों को एक साथ मजा चखा चुका है। हमास ने एक लाख इजराइल लोगों को बंधक बनाने की बात कही थी। बंधको को छोडने के बदले हमास ने कहा कि यदि इजराइल ने गाज पर हवाई हमले नहीं रोके तो वो बंधकों की मौत के जीमेदार होंगें। Read Also: Jawan Box office Collection Day 35: 35 वें दिन भी चला जवान का जादू, इतनी करी कमाई इस बारे में कोई पक्की खबर नहीं है कि बंधकों की संख्या कितनी है। इजराइल का कहना है कि सबसे पहले इजराइल के लिए सबसे पहले बंदियों की सुरक्षा है। तेजी से बढ़ते हमलों को देख पुरी दुनिया की नजर इस इलाके पर बनी है। इजराइल से टकराना यानि मौत का सामना करना। इजराइल गाज में सर्च आपरेशन(Search operation in Gaza)कर रही है। सर्च आपरेशन बड़ी ही मुसतेदी से किया जा रहा है, किसी भी पहलु को छोड़ा नहीं जा रहा। गाज में हमास आतंकी छीपे हो सकते हैं। इजराइल की सेना को दुनिया की ताकतवर सेनाओं में माना जाता है। इजराइल की मौसाद जो सर्च आपरेशन कर, सर्जिकल स्ट्राइक कर दुश्मन को मौत के घाट उतारने के लिए जानी जाती है। Read Also: Government Scheme : सरकार की नई योजना का लाभ लेने के लिए बस कर लें ये काम अभी भी इजराइल और फिलिस्तीन जंग के मैदान में आमने सामने है। अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी जी ने इस युद्ध में इजरायल के साथ रहने को कहा है।