ITR करने वालों के लिए CBDT ने जारी किया नया अपडेट
Sep 6, 2023, 08:59 IST
Income Tax Filling : इनकम टैक्स फाइल करने वालों के लिए सीबीडीटी(CBDT) ने ताजा अपडेट जारी किया है। अगर आपने भी इस बार टैक्स फाइल किया है तो ये खबर आपके काम की है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स। Dainik Haryana News,Income Tax (ब्यूरो): सीबीडीटी(CBDT) की और से इनकम टैक्स फाइल करने वालों को जानकारी दी गई है कि साल 2022-23 में 6.98 करोड़ से ज्यादा का इनकम टैक्स दाखिल हुआ है। इसमें से 6 करोड़ से भी ज्यादा प्रोसेस्ड किए गए हैं। विभाग की और से जानकारी दी जा रही है कि कुछ टैक्सपेयर्स ने आयकर रिटर्न के मामले में टैक्सपेयर की और से जानकारी नहीं दी गई है जिसकी वजह से उनको प्रोसेस्ड नहीं कर पा रहे हैं। READ ALSO :Bird That Never Sets Foot on the Ground: इकलौते ऐसा पक्षी जो जन्म से मौत तक जमीन पर पैर ही नहीं रखता, कोई नहीं ढूंढ पाया इसका जवाब आपकी जानकारी के लिए बता दें, अभी तक 14 लाख रिटर्न वेरिफाई नहीं हो पाए हैं। 12 लाख लोग ऐेसे हैं जिनसे आय संबंधित जानकारी मांगी गई है। कुछ इनकम टैक्स भरने वालों ने अपना बैंक खात वेरिफाई नहीं किया है। इस संबंध में उन्हें ई फाइलिंग खातों से अवगत कराया गया है।