Dainik Haryana News

Jai Jaat-जाट महान: नूंह हिंसा को लेकर बजरंग दल ने मांगा जाटों का साथ , जाटों ने दिया स्टिक जवाब

 
Jai Jaat-जाट महान: नूंह हिंसा को लेकर बजरंग दल ने मांगा जाटों का साथ , जाटों ने दिया स्टिक जवाब
Nuh violence: इस बात का सभी को पता है कि जाट समाज एक मुख्य समाज के रूप में अपना एक विशेष स्थान कायम करता है। नूंह हिंसा को लेकर बजरंग दल ने जाट समाज का साथ मांगा तो जाटों ने दिया ऐसा जवाब जो आपके दिल को छू लेगा। Dainik Haryana News: Haryana Mewat(ब्यूरो): हरियाणा में ही नही अपितु पुरे देश में ही जाट समाज एक प्रमुख समाज है। जिसका इतिहास बड़ा ही गौरवान्वित रहा है। जाटों के बारे में ऐसा कहा जाता है कि जाट ना किसी के साथ अन्याय करता है और ना अन्याय सहन करता है। इसी बीच नूंह हिंसा को लेकर जाटों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। नूंह हिंसा में दंगेबाजों को सबक सिखाने के लिए बजरंग दल ने जाटों का साथ मांगा है जिस पर जाट समाज ने बजरंग दल की इस अपील को पुरी तरह से ठुकरा दिया है। इस पर अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह ने पुरी तरह सपषट शब्दो में कहा कि जाट का कैरेक्टर पुरी तरह से सैकुलर नहीं है तो वो जाट नहीं है। Read Also: Rapid Rail In Haryana : हरियाणा में इस जगह पर दौड़ेगी देश की दूसरी रैपिड ट्रेन, यहां पर बनने जा रहे नए स्टेशन

बंजरंग दल ने मांगा जाटों का साथ मच गया हडकंप

नूंह में भड़की चिंगारी पर बजरंग दल की भगवा यात्रा पर हुई हिंसा को लेकर दंगईयों को पाठ सिखाने के लिए बजरंग दल ने जाटों का साथ मांगा, यह सबर हर तरफ तेजी से आग की तरह फैल गई। एक बार फिर से भय सताने लगा। लेकिन जाट समाज के एक जवान ने पल में सभी की चिंताओं को दुर कर दिया। जाट समाज के प्रमुखों का तथा युवाओं का कहना है कि वो ऐसा बिलकुल भी नहीं करने वाले, वो किसी भी साजिश का हिस्सा नहीं बनने वाले। Read Also: Modi Government : मोदी सरकार का बड़ा फैसला, दीपावली से पहले किसानों को मिलेगा इस चीज का फायदा इस पर जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धबीर सिंह ने भी इस प्रस्ताव को मानने से साफ-साफ शब्दों में मना कर दिया है। जिसके बाद से समाज में जाटों की इज्जत और बढ़ गई है। जाटों के बुजुर्ग नेताओं ने ही नहीं बल्कि युवाओं ने भी इसका जवाब सटीकता से नां में दिया है।