Jawahar Navodaya Vidyalaya Karira : जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का हुआ समापन
Jul 28, 2023, 16:21 IST
Jawahar Navodaya Vidyalaya Karira: जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में आयोजित दो दिवसीय जयपुर संभाग के 32वें संभागीय स्तरीय बास्केटबॉल एवं रोप स्किपिंग खेलों का गतदिवस समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समापन कार्यक्रम मे सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की है। Dainik Haryana News,Jawahar Navodaya Vidyalaya Karira(नई दिल्ली): इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव( Social Justice and Empowerment Minister Omprakash Yadav) ने संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से हमारा मनोबल बढ़ता है। हर युवा को कम से कम एक खेल जरूर खेलना चाहिए। खेलों से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल में किसी भी प्रकार की द्वेष भावना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने विजेता टीमों को सम्मानित किया। READ ALSO :Latest Update : इस सुरंग में पानी के अंदर से दौड़ेगी ट्रेन, काम हुआ पूरा कार्यक्रम में पहुंचने पर विद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने मंत्री जी का स्वागत किया। इस मौके पर विद्यालय की ओर से एक कक्षा व एक बास्केटबॉल मैदान बनवाने की मांग की। मंत्री जी ने दोनों मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया।साथ में इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया है। खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के शारीरिक शिक्षक लख्मीचन्द एवं उषा रानी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन विद्यालय की प्राध्यापिका सुदेश कुमारी ने किया।