Dainik Haryana News

Jawan Box Office Collection Day 4: रविवार को बजा जवान का डंका, चौथे दिन ही कमाई 300 के पार

 
Jawan Box Office Collection Day 4: रविवार को बजा जवान का डंका, चौथे दिन ही कमाई 300 के पार
Jawan: शाहरूख खान बॉलीवुड के किंग खान ऐसे ही नहीं कहे जाते। जो दिखता है वही बिकता है बोस। बॉलीवुड की तो चांदी हो गई इन 2 महिनों में। 2023 का साल बॉलीवुड के लिए बड़ा ही अच्छा गुजरा है। सिकवल फिल्मों ने चांदी ही चांदी बनवा दी। Dainik Haryana News: Jawan Total Box office Collection(नई दिल्ली): थिएटर पिछले महिने से ही फुल चल रहे हैं। पहले गदर2 और OMG 2 ने धमाल मचाया, इसके बाद आए आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2। पूजा का जादू लोगों पर ऐसा चला कि 100 करोड़ के पार पहुंचा दिया। अब जवान ने आकर तहलका मचा दिया। 4 दिन में 4 रिकार्ड अपने नाम किए। कैसा रहा जवान का चार दिन का सफर। शाहरूख की जवान 6 सितंबर को रिलीज हुई थी, पहले दिन से अब तक जबरदस्त कमाई कर चुकी है। इन 4 दिनो के अंदर ही 1 करोड़ से ज्यादा लोग जवान देख चुके हैं। Read Also: Weather Update: खत्म हुआ अल नीनो, आज 17 जिलों में छाए रहेंगे बादल मुसलाधार बारिश का अलर्ट, जानें मौसम की ताजा अपडेट जवान जिस हिसाब से कमाई करती नजर आ रही ही लगता है पहले हफ्ते में ही 500 करोड़ के आंकड़े को बड़ी ही आसानी से पार कर लेगी। 4 दिन के अंदर ही फिल्म कई रिकार्ड तोड चुकी है। गदर 2 के बाद अब जवान की बारी आई है। पहले दिन से ही फिल्म जबरदस्त कमाई करती नजर आई है। जवान ने अपनी रिलीज डेट को ही 74 करोड़ की शानदार कमाई की थी। इसमें से 65 करोड़ अकेले हिन्दी भाषा में कमाए थे। फिल्म के दुसरे दिन कमाई में गिरावट देखने को मिली और 21 करोंड रूपये की कमाई में गिरावट देखने को मिली। दूसरे दिन कुल 53 करोड़ जवान ने कमाए, जिसमें से 47 करोड़ हिन्दी के नाम रहे। Read Also: Jokes: हंसते रहो सेहत के लिए अच्छा होता है इसके बाद आया शनिवार यानि छुट्टी का दिन। छुट्टी का दिन हो और शाहरूख की फिल्म कमाई ना करे ऐसा हो ही नहीं सकता। पिछले दिन की भरपाई करते हुए जवान ने तीसरे दिन फिर से 74 करोड़ की कमाई कर डाली, फिर से हिन्दी में 65 करोड़ कमाए। तीन दिन के अंदर ही फिल्म की कमाई 200 करोड़ पहुंच गई जोकी छोटा आंकड़ा नहीं है। इसके बाद आता है फिल्म का चौथा दिन, यानि सबसे बड़ा दिन रविवार का दिन। रविवार को तो जवान ने मानों सारे ही रिकार्ड तोड़ अपने नाम कर लिए हो। फिल्म ने अपने चौथे दिन 80 करोड़ की कमाई की की, हिन्दी भाषा में 70 करोड़ की कमाई करते हुए पहली ऐसी फिल्म बनी जिसने एक दिन में एक भाषा में 70 करोड़ और सभी भाषाओं में 80 करोड़ की कमाई की हो। जवान का 4 दिन का सभी भाषाओं का क्लेशन 280 करोड़ रहा और हिन्दी भाषा में 247 करोड़ रहा। Read Also: India vs Pakistan: दर्शकों के लिए खुशखबरी फिर से होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला जवान ने World Wide के मामले में भी धुम मचा रखी है। Jawan World Wide Collections 500 करोड़ के पार जा चुका है। जवान ने पहले 4 दिन में ही 4 रिकार्ड अपने नाम कर लिए। जवान पहले सप्ताह के अंदर ही आपको 500 करोड़ के पास खड़ी नजर आ सकती है। बॉलीवुड को एक और बड़ी फिल्म मिल चुकी है।