Jawan Box Office Collection Day 6: छठे दिन भी दिखा जवान का जादू, कमाई 400 करोड़ के पार
Sep 13, 2023, 11:26 IST
Jawan: शाहरूख की जवान जब से पर्दे पर आई है, कमाल का रिकार्ड बनता जी रही है, पहले एक दिन में हिन्दी भाषा में 70 करों की कमाई करके, रिकार्ड बनाया और अब इस सप्ताह के अंत में एक और बड़े रिकार्ड की और तेजी से बढ़ रही है। कैसा रहा जवान का 6 दिन की कमाई का सफर। Dainik Haryana News: Jawan Total Box office Collection(चंडीगढ़): जवान 6 सितंबर को रिलीज हुई। पहले ही दिन से जवान लोगों की पसंद बनी हुई है। अच्छी कमाई कर रही है। जवाब ने पठान का रिकार्ड भी तोड़ दिया है। गदर 2 के रिकार्ड को तोड़ने के कगार पर चल रही है। अभी तक तो जवान का सफर अच्छा रहा है। जवान के लिए सबसे बड़ी बात ये है कि इसके आस-पास की डेट में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई। गदर 2 और ओएमजी 2 आपस में टकरा गई थी। जहां गदर 2 ने 514 करोड़ की कमाई की है वही फिल्म 700 करोड़ के पार जाती नजर आने वाली थी और एक और ओएमजी 2 ने जहां 150 करोड़ कमाए वो 300 करोड़ के पार कमाई करती। Read Also: Gold Ka Bhav : सोने की कीमतों में तगड़ी गिरावट, चेक करें ताजा अपडेट लेकिन जवान ने मौके पर चौका लगा दिया। इसका असर जवान की कमाई पर साफ देखने को मिल रहा है। कुछ इस तरह की जवान ने 6 दिन कमाई। 1. पहले दिन---- 74 करोड़ हिन्दी में------- 65 करोड़ 2. दूसरे दिन----- 53 करोड़ हिन्दी में------- 47 करोड़ 3.तीसरे दिन----74करोड़ हिन्दी में----- 65 करोड़ 4. चौथे दिन--- 80 करोड़ हिंदी में------ 70 करोड़ 5.पांचवें दिन--- 40करोड़ हिन्दी में------ 36 करोड़ 6. छठे दिन बात करें शुरूआती आंकड़ो की तो फिल्म 26 करोड़ कमा चुकी थी। फिल्म के 6 दिन की कमाई 345 करोड़ रूपये पहुंच चुकी है तो हिन्दी भाषा में भी 300 करोड़ को पार कर चुकी है। Jawan World Wide Collection 575 करोड़ तक पहुंच चुका है। Read Also: Income Tax Department Raid in Up: यूपी में इनकम टैक्स का बड़ा एक्शन, सपा नेता आजाम खान के ठिकानों पर धड़ा धड़ छापेमारी जवान के कनेक्शन में लगातार चौथे दिन के बाद से भारी गिरावट देखने को मिली है, लेकिन पहले सप्ताह में ही जवान ने 350 करोड़ के आंकड़े को आसानी से पार कर लिया। अभी सप्ताह के वर्किंग डे चल रहे हैं, उम्मीद है की दुसरे सप्ताह के अंत में फिल्म फिर से अच्छी कमाई करती नजर आएगी।