Jawan Box office Collection Day 16: जवान ने 16 दिन में किए 1000 करोड़ पार, 16 वें दिन फिर से तोडे कमाई के सारे रिकार्ड
Sep 21, 2023, 12:41 IST
Jawan: शाहरूख खान की जवान जब से आई है, मानों कमाई करती ही जा रही है। कमाई के मामले में अब जवान अपनी ही दुसरी फिल्म पठाान के रिकार्ड का तोड़ने में लगी है। दन 16 दिनों के अंदर जैसे जवान ने कमाई की है, सारे रिकार्ड को चकना चुर कर दिया है। 300 करोड़ की लागत से बनी जवान(Jawan)कब की अपनी लागत पुरा कर चुकी और अब दोगुना कमाई की और चल रही है। जवान का रिलीज हुए आज 16 दिन का समय होने को आया, लेकिन हाउस फुल ही जा रहा है। Dainik Haryana News: Jawan Total collection(चंडीगढ़): इस बार तो मानों थिएटर वालों की चांदी ही चांदी हो चुकी है। पिछले 1 महीने से हाउस फुल ही जा रहा है। पहले गदर 2 और ओएमजी 2 ने धमाल मचाया फिर आयुष्मान खुराना का जादू देखने को मिला और फिर आया जवान (Jawan)इस बार तो मानों ठप पड़े बॉलीवुड में हिट फिल्मों की बाढ़ ही आ गई हो। इन दिनों जवान जबरदस्त कमाई कर रही है और 1000 करोड़ के आंकडे के पास खड़ी है। जवान ने अपनी रिलीज डेट का यानि 6 सितंबर को 76 करोड़ से ओवनींग की थी। हिन्दी भाषा में 65.14 लाखा कमाए थे। दुसरे दिन 53.40 करोड़ की कमाई करते हुए 47.30 करोड़ हिन्दी में कमाए, तीसरे दिन फिल्म ने फिर से 77 करोड़ का कारोबार किया जिसमें 65.20 लाख हिन्दी के नाम रहा। Read Also: Success Tips : कामयाब होना है तो आज ही छोड़ दें यह आदतें चौथे दिन रविवार के दिन 81.16 करोड़ कमाए जिसमें 71.51 करोड़ हिन्दी के नाम रहे। पांचवें दिन जवान(Jawan) का जल्वा कम होने लगा और 37 करोड़ ही कमा पाई। छठे दिन फिर से कमी हुई और 32 करोड़ पर आन पड़ी, सातवें दिन 27.13 करोड़ की कमाई की, आठवें दिन 23.31 करोड़ की कमाए, नौवें दिन 21.10 करोड़ कमाए, दसवें दिन 19.09 करोड़ की कमाई रही, ग्यारवें दिन 17.01 करोड़ 12 वें दिन 16.65 करोड़, 13 वें दिन 15.19 करोड़ 14 वें दिन 14.85 करोड़, 15 वें दिन 13.91 करोड़, 16 वें दिन 12.11 करोड़ कुछ इस प्रकार रहा जवान का 16 दिनों का सफर। Read Also: Free Laptop : केंद्र सरकार इन लोगों को दे रही फ्री लैपटॉप, ऐसे करें आवेदन पहले सप्ताह में 389 करोड़, इसके बाद रफतार पड़ी धीमी, लेकिन 15 दिन में ही फिल्म ने 500 करोड़ के आंकडे को पार कर लिया और Jawan World Wide Collection- 900 करोड़ के पपर जा चुका है। जवान (Jawan)ने बाहर भी जबरदस्त कमाई की है। देखने वालों ने जवान को पैसा वसूल फिल्म बताया है। अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं।