Dainik Haryana News

Jawan Box office Collection Day 21: जवान की कमाई में फिर से दिखा उछाल, फिल्म ने तोड़ा एक और बड़ा रिकार्ड

 
Jawan Box office Collection Day 21: जवान की कमाई में फिर से दिखा उछाल, फिल्म ने तोड़ा एक और बड़ा रिकार्ड
Jawan Total Box office Collection: शाहरूख की जवान को आज तीन सप्ताह का समय होने को आया, लेकिन फिल्म है कि रूकने का नाम ही नहीं ले रही। जवान अपने पहले दिन से ही कमाई की सीढ़ी चढ़ती आई है और अब तक कमा ही रही है। कभी रफ्तार धीमी तो कभी तेज, ऐसा करते करते फिल्म बड़ी ही आसानी से 500 करोड़ के पार और बात करें Jawan World Wide Collections की तो 1000 करोड़ पार कर चुकी है। Dainik Haryana News: Jawan(नई दिल्ली): जवान फिल्म में शाहरुख के अलग-अलग रूप लोगों को काफी पसंद आए हैं। फिल्म ने पहले सप्ताह में ही 389 करोड़ की कमाई कर एक नया रिकार्ड बनाया था। इसके बाद कमाई की रस रफतार धीमी जरूर पड़ी लेकिन रूकी नहीं। जवान का 21 दिनों का सफर बड़ा ही जबरदस्त रहा। पहले दिन 74 करोड़, दूसरे दिन 53 करोड़, तीसरे दिन 75 करोड़, चौथे दिन 81 करोड़ पांचवें दिन 32 करोड़ छठे दिन 27 करोड़ सातवें दिन 23 करोड़ Read Also: World News : ऐसा देश जिसकी नहीं है कोई राजधानी आठवें दिन 21 करोड़, नौवें दिन 19 करोड़ 10 वें दिन 32 करोड़ 11 वें दिन 37 करोड़ 12 वें दिन 16 करोड़ 13 वें दिन 14 करोड़ 14 वें दिन 10 करोड़ 15 वें दिन 8 करोड़ 16 वें दिन 7 करोड़ 17 वें दिन 12 करोड़ 18 वें दिन 15 करोड़ 19 वें दिन 6 करोड़ 20 वें दिन 5 करोड़ 21 वें दिन 5.5 करोड़। Read Also: Salman Khna News:सलमान खान का इन लोगों से है 36 का आंकड़ा! फिल्म ने पहले हफ्ते कमाए 389 करोड़, दूसरे सप्ताह 136 करोड़, तीसरे सप्ताह 59 करोड़ । कुल भारत में कमाऐ 576 करोड़ और परी दुनिया में 1022 करोड़, इंडिया ग्रास 686 करोड़। फिल्म अभी और कमाई कर रही है।