Dainik Haryana News

Jawan Box Office Collection Day 25: जवान फिर से कमाई के सिखर पर, 25 वें दिन फिर दिखी तेजी

 
Jawan Box Office Collection Day 25: जवान फिर से कमाई के सिखर पर, 25 वें दिन फिर दिखी तेजी
Jawan Total Box Office Collection:  शाहरूख खान की जवान सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन चुकी है। पिछले 2 से 3 दिनों की के बाद जवान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। एक बार जवान के कमाई का फिगर कम हो गया था, लेकिन एक बार फिर से 24 वें और 25 वें दिन कमाई में तेजी देखने को मिली। जवान अपने नाम बहुत से रिकार्ड कर चुकी है। Dainik Haryana News: Jawan(नई दिल्ली): शाहरूख खान की जवान 6 सितंबर को रिलीज़ हुई और तब से लेकर अब तक ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। जवान अब पठान और गदर 2 का रिकार्ड तोड़ पहले पायदान पर पहुंच चुकी है। जवान का 25 दिन का सफर बड़ा ही खास रहा है और कमाई के मामले में उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं। 6 सितंबर को रिलीज़ हुई थी जवान और पहले दिन 74.38 करोड़ छापे थे। दूसरे दिन 53 करोड़, तीसरे दिन 75 करोड़, चौथै दिन 80 करोड़, पांचवे दिन 32 करोड़, छठे दिन 27 करोड़, Read Also: Ban on Raising Animals: भारत में इन जानवरों के पालने पर सरकार ने लगाया बैन, अगर पाला तो होंगें जेल के हकदार 8 वें दिन 23 करोड़ 389 करोड़ पहले सप्ताह, 9 वें दिन 19 करोड़ 10 वें दिन 9 करोड़, 11 वें दिन 7 करोड़, 12 वें दिन 5 करोड़, 13 वें दिन दिन फिर से तेजी 32 करोड़, 14 वें दिन 35 करोड़, 137 करोड़ दूसरे सप्ताह, 15 वें दिन 10 करोड़, 16 वें दिन 7 करोड़, 17 वें दिन 5 करोड़, 18 वें दिन 4.40 करोड़, 19 वें दिन 4.21 करोड़, 20 वें दिन 5 करोड़, 21 वें दिन 5.5करोड़, 53 करोड़ की कमाई की तीसरे सप्ताह, 22 वें 3.40 करोड़, 23 वें दिन 4 करोड़ 24 वें दिन 9.9 करोड़, 25 करोड़ 10.40 करोड़ की Read Also: 8 Electric Cars : मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रही एक साथ 8 इलेक्ट्रिक कारें, जान लें सभी की कीमत फिल्म ने पहले सप्ताह जबरदस्त कमाई करते हुए 389 करोड़ कमाए। टोटल कमाई के मामले में जवान 580 करोड़ के पार जा चुकी है तो Jawan World Wide Collections के मामले में 1078 करोड़ की कमाई कर चुकी है।