Jawan Box office Collection Day 9: 9 दिनों में जवान ने की बंपर कमाई, देखने वालों ने बताया पैसा वसूल फिल्म
Sep 16, 2023, 13:53 IST
Jawan: शाहरूख की जवान देश में ही नहीं विदेशों में भी चर्चा में चल रही है। पहले हफ्ते में ही कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ डाले। फिल्म ने अपने 9 दिन के अंदर ही जबरदस्त कमाई की है। कई रिकार्ड जवान ने अपने नाम कर लिए हैं और कमाई का सर्कल अच्छा चल रहा है। Dainik Haryana News: Jawan Total Box office collection(नई दिल्ली): जवान 6 सितंबर को रिलीज हुई और आज 16 सितंबर है। 9 दिन की कमाई का आंकड़ा हमारे पास आ चुका है और जवान ने जबरदस्त कमाई की है। शाहरूख खान की जवान में उनके कई किरदार देखने को मिले हैं जो लोगों को खुब पसंद आ रहे हैं। जवान ने पहले 2 दिन के अंदर ही 100 करोड़ के पार कमाई कर ली थी और 5 दिन के अंदर 300 करोड़ के पार कमाई कर ली थी। इसके बाद फिल्म का क्लेकशन थोड़ा हल्का हुआ, लेकिन आज के शुरूआती आंकड़े देखते हुए फिल्म फिर से अच्छी कमाई करती नजर आने वाली है। कुछ इस प्रकार रहा जवान का 9 दिनों का चार्ट Read Also: Aadhar Card Update Last Date: आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए मिला समय, अब इस तारीख तक करवा सकेंगे फ्री अपडेट पहले दिन 74 करोड़ Hindi में 65 करोड़ से शुरूआत की अपने पांचवे दिन सबसे ज्यादा कमाई करते हुए 80 करोड़ छापे और 70 करोड़ का क्लेकशन हिन्दी में कर, एक दिन में हिन्दी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकार्ड अपने नाम किया। इसके बाद 5 दिन में 300 करोड़ कमाई कर एक और रिकार्ड अपने नाम किया। इसके बाद फिल्म के क्लेकशन में लगातार कमी देखने को मिली और 80 करोड़ से सिधा 32 करोड़ पर आन पड़ी। सातवें दिन 26 करोड़ की कमाई करी, आठवां दिन भी कुछ खास नहीं रहा और 23 करोड़ की कमाई ही कर पाई। Read Also: Lok Sabha Elections News: लोकसभा चुनाव में नहीं डाला वोट तो खाते से कट जाएंगें 350 रूपये सच यां झुठ?